सूरज सोनी-खरोरा। रायपुर जिले के खरोरा में बढ़ते अतिक्रमण पर स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की तैयारी कर ली है। शनिवार को प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे 48 घंटे के भीतर अपने अतिक्रमण को स्वयं से हटा लें, वरना प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया जाएगा। नगर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और मुख्य मार्गों पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण की बढ़ती समस्या को लेकर नगर पंचायत और तहसील कार्यालय 
को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। 

48 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा

प्रशासन ने  दी चेतावनी

प्रशासन ने वार्ड क्रमांक 10 में शासकीय भूमि पर ठेला लगाकर व्यापार कर रही कोमिन साहू, वार्ड क्रमांक 07 में गौ-शाला की आड़ में भूमि पर कब्जा कर रहे योगेश द्विवेदी, नगर पंचायत की दुकानों पर अतिक्रमण कर रहे यशवंत चंद्रवंशी, और नगर के प्रमुख मार्गों पर दुकान के बाहर सामान रखकर व्यापार कर रहे व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी है कि वे दो दिनों के भीतर स्वयं से अपने अतिक्रमण को हटा लें। 

बुलडोजर से की जाएगी कार्रवाई

नगर पंचायत ने इस विषय पर पहले भी नोटिस जारी किए थे, लेकिन सुधार न होने पर अब प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर दो दिनों के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बुलडोजर के जरिए कार्रवाई की जाएगी।