बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के तीन शिक्षकों ने क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया है। यह आयोजन तीन दिवसीय पुणे महाराष्ट्र में आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला में देश भर के पीएम श्री स्कूलों में अध्यापनरत 103 शिक्षकों को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया है। आयोजन पीएम श्री स्टेट प्रोजेक्ट, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़, रायपुर के सहयोग द्वारा कराया गया है। 

इस कार्यशाला में बेमेतरा जिला से तीन शिक्षकों ने सहभागिता की। जिसमें बेरला विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला सरदा से शिक्षिका यामिनी सेन, बेमेतरा विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला उघरा से महेश कुमार वर्मा और नवागढ़ विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा से श्याम कुमार सोनी शामिल हुए। 

इसे भी पढ़ें...मकर संक्रांति का पर्व : स्कूल में बच्चों को बांटे तिल-गुड़ के लड्डू

शिक्षकों ने पिंपरी-चिंचवड साइंस पार्क और कल्पक घर का किया दौरा 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो एम एस संथानम (डीन, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड आउटरीच), आशीष गौतम (पीएम श्री कोऑर्डिनेटर), विजय रंजन (प्रोग्रामर, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़), प्रो देवप्रिया चट्टोपाध्याय (एसोसिएट डीन) द्वारा किया गया है। पहले दिन शिक्षकों ने पिंपरी-चिंचवड साइंस पार्क और कल्पक घर का दौरा किया, जो उनके लिए सबसे यादगार अनुभवों में से एक रहा। इस दौरान उन्होंने विज्ञान और नवाचार के कई रोमांचक पहलुओं को करीब से देखा और समझा।

शिक्षकों ने वैज्ञानिकों के साथ किया संवाद 

इस कार्यक्रम के दूसरे दिन शिक्षकों ने वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया। स्वयं करके सीखने वाली गतिविधियाँ, प्रकृति भ्रमण, रात्रि आकाश दर्शन और हमारे शोध प्रयोगशालाओं का दौरा जैसी कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ शामिल थीं। डॉ आशीष अरोरा भौतिकी विभाग, आईआईएसईआर पुणे और डॉ सुप्रिया पिसोलकर, डॉ शालिनी शर्मा साइंस मीडिया सेंटर, आईआईएसईआर पुणे ने शिक्षकों के साथ विज्ञान और गणित के रोमांचक पहलुओं पर संवाद किया गया है। 

ये लोग रहे मौजूद 

गणित शिक्षण को रोचक और मजेदार कैसे बनाए इसके बारे में जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों को सुंदर प्रमाण -पत्र प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र वितरण और प्रेरणादायक समापन के अवसर पर संबोधन प्रो सुनील भागवत निदेशक, आईआईएसईआर पुणे, डॉ अपर्णा देशपांडे साइंस एक्टिविटी सेंटर, आईआईएसईआर पुणे, अशिष गौतम और विजय रंजन द्वारा किया गया है।