करन साहू- बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बरमकेला क्षेत्र में आवारा मवेशियों का जमावड़ा बड़ी समस्या बन गई है। जिसके कारण लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। पिछले दिनों बरमकेला से ओडिशा मार्ग पर बड़े नावापारा सोसायटी के पास पत्रकार सड़क पर एक बैल से टकरा गया। इस हादसे में आईएनएच न्यूज के पत्रकार देवराज दीपक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद पत्रकार को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बरमकेला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

दरअसल पत्रकार किसी काम से बरमकेला से ओडिशा मार्ग पर बड़े नावापारा सोसायटी से गुजर रहे थे। उसी सड़क पर बैठे आवारा पशु से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के कारण पत्रकार घायल हो गये। 

मवेशियों के कारण घट रही घटनाएं 

बता दें कि, सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो  रहे हैं। लेकिन इन मवेशियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। मवेशी पलक अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ देते हैं। जिसके कारण रास्ते से गुजरने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।