दामिनी बंजारे- रायपुर। देश में कई लोगों की जान ले चुका पिटबुल डॉग पर केंद्र सरकार ने बैन लगा रखा है। उसे पालने पर प्रतिबंध है। वजह है कि वह इंसानों के लिए खतरनाक है। पिटबुल जैसे ही 23 प्रजातियों के डॉग्स को पालने पर भी केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन यह प्रतिबंध केवल कागजों पर है। राजधानी रायपुर में ये डॉग धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। पेट्स शॉप में प्रतिबंधित डॉग 15 से 60 हजार रुपए में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। हरिभूमि और आईएनएच न्यूज की टीम मंगलवार को ग्राहक बनकर राजधानी रायपुर के कई दुकानों में पहुंची। दुकानदारों ने पिटबुल की कीमत 15 हजार से 60 हजार रुपये जोड़ी तक बताई। साथ ही कई शाप मालिक ने तो प्रतिबंधित रॉटविलर समेत कई ब्रीड के बड़े डॉग उपलब्ध कराये जाने का दावा भी किया। 

उल्लेखनीय है कि वही खूंखार डॉग हैं जिनमें से एक प्रजाति पिटबुल ने दो दिनों पहले राजधानी रायपुर में एक ऑटो चालक को बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसमें उक्त ऑटो चालक को 12 टांके आए। 

पिटबुल डॉग ने ऑटो चालक को बुरी तरह से किया था घायल

दूसरे राज्यों से रायपुर लाए जा रहे प्रतिबंधित डॉग्स

पहला केस- टीम कटोरा तालाब स्थित एक पेट शॉप में पहुंची, यहां प्रतिबंधित पिटबुल डॉग की कीमत 60 हजार रुपए तक बताई गई। इसे आसानी से दिल्ली से रायपुर मंगवाकर देने की बात कही गई। दुकानदारों को प्रतिबंधित डॉग के संबंध में पूरी जानकारी है और वे ये भी जानते हैं कि, पिछले दिनों इस प्रजाति के खूंखार कुत्ते ने एक ऑटो चालक को घायल कर दिया। उक्त दुकानदार ने हमें ऑटो चालक को घायल करने वाला वीडियो भी दिखाया। दुकानदार का कहना था कि, छत्तीसगढ़ में तो इस प्रजाति के डॉग कम उपलब्ध होते हैं क्योकि यहाँ ब्रीडिंग नहीं होती। इसलिए वे पंजाब, इंदौर, भोपाल, दिल्ली जैसे बड़े शहरों से यहाँ पेट्स लाकर बेचते हैं। 

सवाल - आपके दुकान में किस-किस ब्रीड के कुत्ते उपलब्ध हैं?

जवाब - आपको जिस ब्रिड के डॉग चाहिए वो मिल जाएंगे।

सवाल - हमको फॉर्म हाउस में सुरक्षा के लिए कुत्ते चाहिए, क्या पिटबुल मिल जाएगा?

जवाब - जो चाहिए वो मिल जाएगा। केवल दो दिन का वक्त चाहिए और आधा पैसा एडवांस में देना पड़ेगा। 

दूसरा केस- राजधानी रायपुर के सुन्दर नगर स्थित पेट शॉप के मालिक ने बताया कि राजधानी रायपुर में तो इस प्रकार के कुत्ते नहीं मिलेंगे, लेकिन हां आर्डर करने पर ये लाये जाते हैं। 20 हजार से 30 हजार तक रेट होते हैं, रेट ऊपर नीचे हो सकते हैं, जोड़ी लेने पर। साथ ही इनकी वेक्सीन भी इन्हें लगाकर दी जाती है, साथ ही अगर आपको यह खरीदना होगा तो पहले पचास फीसदी पैसा देना होता है। डॉग के उपलब्ध कराये जाने के बाद आपको पूरा पैसा देना होता है। 

सवाल - पिटबुल की जोड़ी लेते हैं तो क्या रेट में कुछ अंतर आयेगा ?

जवाब - अगर आप जोड़ी लेते हैं तो थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो जाता है।

सवाल - अगर इस ब्रीड के कुत्ते प्रतिबंधित हैं तो हमें आगे कोई दिक्कत तो नहीं होगी ?

जवाब - अभी थोड़ी दिक्कत होगी। क्योंकि हाल ही में एक केस हो गया है। लेकिन बाद में कोई नहीं देखता। आप ऑर्डर देंगे तो मैं भोपाल-इंदौर से पिटबुल ट्रेन से मंगवा दूंगा। 

तीसरा केस - राजधानी रायपुर के सिद्धार्थ चौक स्थित पेट्स नामक शॉप की है, जहाँ हरिभूमि आईएनएच न्यूज की टीम पहुंची। यहां हमने पिटबुल खरीदने की बात कही तो उन्होंने इस कुत्ते के साथ ही कई अन्य ब्रीड के पालतू कुत्ते उपलब्ध कराये जाने का दावा किया गया, जिसके लिए अलग अलग दाम भी बताए।

सवाल - क्या ये बच्चों के लिए खतरनाक हो सकते हैं ?

जवाब- हां ये कुत्ते बच्चों के लिए और मालिक के लिए भी खतरनाक होते हैं।

सवाल - वैक्सीन और अगर कोई बीमारी इनको होती है तो क्या इनका इलाज आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं ?

जवाब - जी हां...आप जिस भी शहर में इन्हें रखेंगे वहां इनके लिए हम इलाज उपलब्ध करवा देते हैं।

सवाल- बिना देखे कुत्ते मंगाये जाते हैं और अगर वह पसंद नहीं आता है तो क्या ?

जवाब - आपको वीडियो पूरा दिखाया जायेगा पहले, साथ ही जो विडियो में है वैसा ही कुत्ता उपलब्ध कराया जायेगा, दूसरा कुछ आता है, या क्वालिटी खराब होती है तो उस स्थिति में वह वापस हो सकता है। आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।