रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी है।सत्तापक्ष की ओर से अजय चंद्राकर ने की वक्तव्य शुरुआत की। वित्तमंत्री ओपी चौधरी की बजट को लेकर सराहना भी की। इस दौरान अनुपूरक बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक भी हुई।

बदनाम करने की राजनीति कर रही सरकार- भूपेश बघेल 

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि,19 हजार करोड रुपए से ज्यादा का अनुपूरक बजट है। अनुपूरक बजट के आंकड़ों में सरकार को कलाबाजी दिखानी है। इतनी बड़ी राशि लाएंगे लेकिन खर्च नहीं कर पाएंगे। वहीं शराब घोटाले को लेकर भूपेश बघेल ने कहा- 21 सौ करोड़ का घोटाला हुआ तो डिस्टलरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की? क्यों उनके खिलाफ FIR नहीं की गई, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है। सरकार सिर्फ बदनाम करने की राजनीति करने का काम कर रही है

विपक्ष को परेशान कर रही है सरकार - राघवेंद्र सिंह 

चर्चा के दौरान राघवेंद्र सिंह ने राजीव भवन में ED का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि,  कैसे एक विधायक को जेल भेजा गया है, कैसे एक विधायक जेल से बाहर आए सब जानते हैं। राजीव भवन में ED भेजा गया वहां कौन सी फाइल मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि, विपक्ष के लोगों को परेशान करने की कोशिश हो रही है।