कोटा। रतनपुर महामाया पारा वार्ड तीन में डायरिया का प्रकोप मचा हुआ है। कोटा में डायरिया से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें रतनपुर अस्पताल में 15 मरीज और 3 गंभीर मरीजों को सिम्स में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रविवार को रतनपुर अस्पताल के दौरे पर पहुंचे।
सोमवार की बड़ी खबरें
डायरिया का कहर : एक ही गांव के 50 लोग बीमार, अस्पताल में कराए गए भर्ती : रतनपुर महामाया पारा वार्ड तीन में डायरिया का प्रकोप मचा हुआ है। कोटा में डायरिया से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें रतनपुर अस्पताल में 15 मरीज और 3 गंभीर मरीजों को सिम्स में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रविवार को रतनपुर अस्पताल के दौरे पर पहुंचे।
छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल : साफ्टवेयर में सुधार के अलावा भी हैं कई मांगें : छत्तीसगढ़ के पटवारियों ने अपना काम-धंधा बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नया रायपुर में स्थित धरना स्थल पर आंदोलन करते हुए नजर आए हैं। इन सभी ने लैपटॉप और इंटरनेट नहीं होने पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को लेटर लिखकर भेजा था। इसी बीच संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत ने बताया कि, इंटरनेट नहीं होने की वजह से उन्हें काम करने में दिक्कत आ रही है।
वकील डा. सौरभ पांडेय को जान का खतरा : ED के लिए कई रसूखदारों के खिलाफ लड़ रहे केस, बढ़ाई गई सुरक्षा : छत्तीसगढ़ सरकार ने ईडी के वकील डॉ. सौरभ पांडे को सुरक्षा बढ़ा दी है। डीजीपी को पत्र लिखकर उन्होंने जान का जोखिम बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। डॉ. सौरभ पांडे ने बताया कि, उन्हें इंटेलिजेंस की ओर से सुरक्षा दी गई है। हाल ही में उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने अंदेशा जताया था कि उन्हें जान का खतरा है।
विद्युत कटौती पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन : बघेल बोले- लोगों को नहीं मिल रही है बिजली, आ रहा है ज्यादा बिल :
छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और बिल में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के नेतृत्व में प्रदेशभर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है। बिजली में कटौती और बिल में बेतहाशा वृद्धि को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार ने जमकर निशाना साधा है।
स्कूल जनत योजना में स्कैम : जीर्णोद्धार और कमरों के निर्माण में 2 हजार करोड़ की धांधली, सीएम साय ने दिए जांच के निर्देश :
छत्तीeगसढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में स्कू-ल जीर्णोद्धार और अन्य कमरों के निर्माण के लिए स्कूील जनत योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के लिए उस समय की भूपेश बघेल सरकार ने करीब 2 हजार करोड़ रुपये जारी किये थे। लेकिन अब सरकार को ऐसी शिकायतें मिली हैं कि, इस योजना के तहत ज्याकदातर काम हुए ही नहीं हैं और जो हुए हैं उनकी गुणवत्ताो बेहद खराब है। इस तरह की शिकायतों के बाद सीएम विष्णुर देव साय ने जांच के आदेश दिए हैं।
कोल घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक को दी अंतरिम जमानत, लंबे समय से हैं जेल में बंद : छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले के दो बड़े आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जहां सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोल लेवी मामले में आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक की अंतरिम जमानत मंजूर कर दी है। आईएएस अधिकारी रानू साहू काफी लंबे समय से जेल में बंद हैं।
क्रूरता : कुत्ते की पीट-पीट कर ले ली जान फिर फांसी पर लटकाया, शिकायत दर्ज :
जानवरों के साथ लगातार क्रूरता का मामला सामने आ रहा है। कभी वाहन चालक सड़कों पर गायों को रौंदकर फरार हो रहे हैं तो कहीं कुछ लोग कुत्तों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला दुर्ग जिले के ग्राम निकुम क्षेत्र का है। यहां पर किसी ने बड़ी ही बर्बरता के साथ कुत्ते को मारकर फांसी पर लटका दिया है। यह मामला अंडा थाना क्षेत्र का है।