दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीएमओ डॉक्टर वेणुगोपाल राव को रंगे हाथ पकड़ा। डॉक्टर ने कर्मचारी से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई की। वहीं रायपुर में स्टाफ नर्स नेमिका तिवारी की शिकायत के बाद कार्यालय सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को भी एसीबी ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। 

शुक्रवार की बड़ी खबरें 

ACB  की बड़ी कार्रवाई : BMO दंतेवाड़ा और कार्यालय सहायक अधीक्षक गरियाबंद को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, दोनों गिरफ्तार : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीएमओ डॉक्टर वेणुगोपाल राव को रंगे हाथ पकड़ा। डॉक्टर ने कर्मचारी से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई की। वहीं रायपुर में स्टाफ नर्स नेमिका तिवारी की शिकायत के बाद कार्यालय सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को भी एसीबी ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। 

अनुशासन का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते खुद मर्यादा लांघ गए शिक्षक : प्रेयर के दौरान छात्र को जड़ दिया थप्पड़, हेयर स्टाइल पर ऊटपटांग कमेंट : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शिक्षा व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है। अधिकारियों की निगरानी के अभाव में शिक्षकों की मनमानी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली का है। यहां पर मंगलवार सुबह के समय प्रार्थना के दौरान उदंड छात्रों को अनुशासन सीखाते हुए शाला में पदस्थ शिक्षक दिनेश सिंह ने एक छात्र को भरे मंच में थप्पड़ जड़ दिया और अपशब्द कहने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पिटबुल डॉग का मालिक गिरफ्तार : पार्सल छोड़ने आए ऑटो चालक को बेरहमी से नोचा, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस : रायपुर में ऑटो चालक को काटने वाले पिटबुल डॉग के मालिक अक्षय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिटबुल डॉग ने पार्सल छोड़ने आए ऑटो चालक सलमान खान को डॉग ने बेरहमी से काटा था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। 

नेताजी की अधिकारियों को धमकी : मतदाता अभिनंदन समारोह में बोले अग्रवाल-कार्यकर्ताओं का सम्मान करो वरना बोरिया बिस्तर बांध लो : छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा के भटगांव स्थित मंडी परिसर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मतदाता अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जांजगीर चांपा लोकसभा के सांसद कमलेश जांगड़े, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सम्मिलित हुए। जिन्होंने देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने पर मतदाताओं का आभार जताया है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे थे। 

फरसगांव पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता : भारी मात्रा में नक्सलियों की सामग्री बरामद, पथरीली गुफाओं के बीच बना रखा था डंप : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के ग्राम फरसगांव में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक हफ्ते में दूसरी बार नक्सलियों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। पुसिल ने भारी मात्रा में अलग-अलग तरह की समाग्री बरामद की है। इस फोटो और वीडियो के जरिए आप देख सकते हैं की क्या-क्या बरामद किया गया है। 

रफ्तार का कहर : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, सवार तीन लोगों की मौके पर हो गई मौत : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों की पहचान में जुट गई हैं। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। 

आश्रम की छात्रा हुई प्रेग्नेंट : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम पहुंची कांकेर, प्रशासन और ग्रामीणों ने बच्ची से मिलने नहीं दिया : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे बेठिया आश्रम में नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने के मामला और उलझता जा रहा है। एक तरफ जिस सरपंच ने मामले की शिकायत की थी वहीं अब अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही हैं। प्रशासन की 5 सदस्यीय टीम भी अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। 

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी : विश्वभर में कई विमान सेवाएं ठप, रायपुर एयरपोर्ट में भी उड़ान प्रभावित : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने की वजह से भारत समेत विश्वभर में विमान  सेवाएं बाधित हो गई हैं। दुनियाभर के एयरलाइंस के सर्वर में रुकावट आने के कारण विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इस तकनीकी खराबी का असर विमान सेवाओं पर बुरी तरह से पड़ा है। राजधानी रायपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स भी डिले हो गई हैं। इंडिगो एयर लाइन्स की कई फ्लाइट डिले चल रही हैं। कई बैंकों में भी काम काज प्रभावित होने की खबर है।