रायपुर।  दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रेलमंडल में 1 से 12 जनवरी तक तीसरी रेललाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रेलवे दिल्ली और विशाखापट्टनम रूट पर चलने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 12 दिनों तक 8 ट्रेनें रायपुर और नागपुर से होकर गुजरेंगी। ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्री आरक्षित टिकट लेकर इसमें सफर कर सकते हैं। मार्ग परिवर्तन से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के यात्रियों को सफर - करने में आसानी होगी।

हटिया-दुर्ग का 28 मार्च तक विस्तार

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 08185/08186 हटिया- दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा 28 मार्च तक बढ़ा दी है। रेलवे सालभर से इस ट्रेन को नियमित नहीं कर केवल विस्तार की तारीख बढ़ा रहा है। स्पेशल के नाम पर यात्रियों से अधिक किराया भी लिया जा रहा है। ट्रेन के परिचालन का अंतिम दिन 29 दिसंबर तक था, लेकिन रेलवे ने 2 जनवरी से एक बार फिर इसे विस्तार दे दिया है।

बुधवार और शनिवार को 5 घंटे मेगा ब्लॉक : चक्रधरपुर रेलमण्डल के चक्रधरपुर एवं बिसरा रेलवे स्टेशन के बीच प्रति बुधवार व एवं झारसुगुड़ा-राऊरकेला के बीच प्रति शनिवार को 5 घंटे मेगा ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। इसके चलते 6, 13 एवं 20 जनवरी को 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस व 8, 15 एवं 22 जनवरी को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

1. 1 से 12 जनवरी तक 20805 विशाखापट्टनम- नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़- रायपुर - नागपुर होकर रवाना होगी।

2. 1 से 12 जनवरी तक 20806 नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी।

3. 4 एवं 11 जनवरी को 20803 विशाखापट्टनम- गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़- रायपुर - नागपुर होकर रवाना होगी।

4. 7 जनवरी को 20804 गांधीधाम- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़ - रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी।

5. 7 जनवरी को 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन- अप रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर रवाना होगी ।

6. 3 एवं 10 जनवरी 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर- टिटलागढ़-रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी।

7. 1,5, 8 एवं 12 जनवरी 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़- रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

8. 3, 7 एवं 10 जनवरी 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़- रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।