डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ क्षेत्र में शराब का कारोबार मकड़ी के जाल जैसा फैला हुआ है। यहां पर हालात ऐसे हैं कि, शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने पर वे आम लोगों से मारपीट करते हैं। हद तो तब पार होती है जब शराब माफिया गांव के जनप्रतिनिधि से ही मारपीट करने लगते हैं।
शुक्रवार को कहां क्या हुआ
शराब माफियाओं के हौसले बुलंद : सरेआम कर रहे अवैध शराब की बिक्री, विरोध करने पर सरपंच से की मारपीट- राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ क्षेत्र में शराब का कारोबार मकड़ी के जाल जैसा फैला हुआ है। यहां पर हालात ऐसे हैं कि, शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने पर वे आम लोगों से मारपीट करते हैं। हद तो तब पार होती है जब शराब माफिया गांव के जनप्रतिनिधि से ही मारपीट करने लगते हैं।
थाने में ही फंदे पर झूलने की थी तैयारी : सहकर्मी की नजर पड़ी तो बचा लिया गया आरक्षक, टीआई से था परेशान... छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक आरक्षक ने टीआई की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि, आरक्षक दफ्तर में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रह था। तभी साथी आरक्षक की नजर पड़ी और स्टाफ के अन्य सदस्यों की सूझबूझ से आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप को फंदे में झूलने से पहले उतार लिया गया। बताया जा रहा है कि, थाना प्रभारी कृष्ण चंद सिदार के आए दिन अपशब्द कहने से वह परेशान था। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
टूटा 10 साल का रिकार्ड : छत्तीसगढ़ में हीट वेव का कहर, राजधानी में पारा 47 के करीब पहुंचा :छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 46 के पार पहुंच गया है। गुरुवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इस बार की प्रचंड गर्मी ने प्रदेश के इतिहास में 10 साल का रिकॉड तोड़ा दिया है। इधर, मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में हीट वेव को लेकर 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
गार्ड मर्डर कांड में सनसनीखेज खुलासा : बेटा और भतीजा मार रहे थे मां देख रही थी, पत्नी के चरित्र पर संदेह ने ले ली जान... बीते 24 मई को टाटीबंध ब्रिज के पास एक नाले में चंगोराभाठा निवासी कल्याण यादव की लाश मिली थी। कल्याण आमानाका इलाके के एक ट्रक गैरेज में गार्ड था। लाश गैरेज से कुछ ही दूरी पर नाले में पाई गई थी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बॉडी के सिर और कान में चोट के निशान मिले थे। शक था कि, हत्यारे ने किसी भारी और धारदार समान से उस पर वार किया, जिससे मौत हो गई। फिर लाश को नाले में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल जा रहा है।