रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को 10 सीटों से नवाजकर खुश तो कर दिया, लेकिन क्या कोई मैसेज भी पार्टी को प्रदेश की जनता ने दे दिया है। क्या छत्तीसगढ़ की जनता भी अब क्षेत्रवाद पर भरोसा करने लगी है। क्या यहां भी अब प्रत्याशी का बाहरी या स्थानीय होना मुद्दा बन गया है। नतीजे तो कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
बुधवार को कहां क्या हुआ
सियासी दलों को छत्तीसगढ़ की जनता का नया संदेश... लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को 10 सीटों से नवाजकर खुश तो कर दिया, लेकिन क्या कोई मैसेज भी पार्टी को प्रदेश की जनता ने दे दिया है। क्या छत्तीसगढ़ की जनता भी अब क्षेत्रवाद पर भरोसा करने लगी है। क्या यहां भी अब प्रत्याशी का बाहरी या स्थानीय होना मुद्दा बन गया है।
Fraud : टेलीफ्रॉड ठगी के मामले में दो गिरफ्तार, पाकिस्तानी नंबर से कॉल कर महिला से लाखों की ठगी - भानपुरी की एक महिला को पाकिस्तानी नंबर से कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया गया और उन्हें लालच देकर आईफोन और 10 लाख पार्शल भेजने की बात कही थी। आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर उससे 4 लाख 93 हजार रुपयों की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सूखी नदी में कूद गई युवती : त्रिवेणी संगम के पास जान देने की कोशिश में आईं गंभीर चोटें... भरी दुपहरी में बुधवार को राजिम और नवपारा के बीच बने महानदी के पुल से एक युवती ने त्रिवेणी संगम में छलांग लगा दी। नदी में पानी नहीं होने की वजह से युवती को गंभीर चोटें आई हैं। नीचे गिरते ही युवती बेहोश हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बाहर निकाला गया।
मिठाई व्यापारी के घर में लाखों की चोरी : साढ़े तीन लाख रुपये और सोने-चांदी पार, बहन की शादी के लिए रखे थे जेवरात- छत्तीसगढ़ के कोरबा के पसान क्षेत्र में मिठाई व्यवसायी के घर चोरी की घटना सामने आई है। चोर मिठाई व्यवसायी गौरव गुप्ता के घर में सेंधमारी कर अंदर घुसे और इसके बाद अलमारी को अपने साथ काफी दूर ले गए, जहां उसे तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। सूचना मिलने के बाद पसान थाने की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची।
5 लाख के इनामी सहित 9 नक्सली गिरफ्तार : अलग-अलग वारदातों में थे शामिल, विस्फोटक भी बरामद - बीजापुर पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य सहित 9 नक्सलियों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली हत्या, आईईडी लगाने, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने और लेवी वसुली जैसे घटनाओं में शामिल थे।