रायपुर- बीजेपी ने 10 सीटों पर बंपर जीत की है। जीत के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।  डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, मुझे पूर्ण भरोसा है कि, मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को जरूर स्थान मिलेगा और अच्छा स्थान मिलेगा। बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारकर यहां लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को कड़ी टक्कर देने की रणनीति बनाई थी। लेकिन अंतर्विरोधों के चलते कांग्रेस के मंसूबे धरे रह गए। कांग्रेस में भीतर से ही बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठने लगी है। नेताओं के दूसरे क्षेत्रों में जाकर चुनाव लड़ने को लेकर नेता मुखर हो रहे हैं।

गुरुवार को कहां क्या हुआ 

अयोध्या में हार पर बोले डिप्टी सीएम शर्मा : भगवान राम हमारे आराध्य, राम मंदिर के लिए ऐसी अनेक सरकारें न्योछावर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 10 सीटों पर बंपर जीत की है। जीत के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। गुरुवार को डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, मुझे पूर्ण भरोसा है कि, मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को जरूर स्थान मिलेगा और अच्छा स्थान मिलेगा। अयोध्या में हार को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, राम मंदिर बनने के नाम पर सैंकड़ों सरकारें न्यौछावर हो जाए कोई बात नहीं है।

भूपेश को डॉ. रमन के क्षेत्र ने पछाड़ा : अकेले नांदगांव विधानसभा से संतोष पाडेय को मिली 50 हजार से भी ज्यादा की लीड : कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारकर यहां लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को कड़ी टक्कर देने की रणनीति बनाई थी। लेकिन अंतर्विरोधों के चलते कांग्रेस के मंसूबे धरे रह गए। यहां तक कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राजनांदगाव सीट से बड़ी अंतर से हार गए। बघेल की इस हार में एक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव विधानसभा की बड़ी भूमिका रही है। यहां से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांउेय को 50 हजार से भी ज्यादा की लीड मिली। यही लीड भूपेश को मोहला में मिली 39 हजार की लीड को भरने में निर्णायक साबित हुई। 

हार के बाद कांग्रेस में बवाल : दूसरे क्षेत्रों से लड़ने पर उठे सवाल, धनेंद्र बोले- दुर्ग से पांच मंत्री थे...बुरी हार मिली : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से कांग्रेस में भीतर से ही बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठने लगी है। नेताओं के दूसरे क्षेत्रों में जाकर चुनाव लड़ने को लेकर नेता मुखर हो रहे हैं। पूर्व पसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा है कि, वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ाने पर सभी की सहमति बनी थी। लेकिन कोई बाहर जाकर चुनाव लड़े, इस पर किसी तरह की मंजूरी नहीं थी। 

गैर मर्द से संबंध मानसिक क्रूरता : हाईकोर्ट ने कहा- इससे सूख जाती हैं मानवीय भावनाएं : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तलाक के एक मामले की सुनवाई के दौरान पत्नी का गैर मर्द से संबंध बनाने को मानसिक क्रूरता बताया है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि, पत्नी का गैर मर्द से संबंध बनाना पति के लिए मानसिक क्रूरता है। विवाह में मानवीय भावनाएं शामिल होती हैं। यदि भावनाएं सूख जाएं तो उसके जीवन में वापस आने की संभावना नहीं होती है। 

ओवरलोड वाहनों से सड़कों की हालत खराब : मोटरसाइकिल चालकों की आंखों में पड़ जाते हैं कंकड़.. क्षेत्र के लोग परेशान : छत्तीसगढ़ के मांढर विधानसभा इलाके के सड़कों पर ओवरलोडिंग वाहनों से सड़कों की हालत बत्तर होती जा रही है। आरटीओ पुलिस की तरफ से ऐसे वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से इनके हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधानसभा से सिलयारी और मंदिर हसौद से धलेनी बाईपास सड़कों पर रेती गिट्टी, मुरूम और बारिक गिट्टी जैसे मेटेरियल को बिना तिरपाल ट्रैकों में देखा जा सकता है।