रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (सीजीपीएससी) की मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं बदली जाएगी। परीक्षा तय तारीख 24 जून से ही शुरू होगी। सीजीपीएससी ने इसे लेकर जानकारी दी है।
बुधवार को कहां क्या हुआ
नहीं बदलेगी CGPSC परीक्षा की तारीखें : 242 पदों की निकली है भर्ती, 24 जून से शुरू होगी परीक्षा - छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (सीजीपीएससी) की मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं बदली जाएगी। परीक्षा तय तारीख 24 जून से ही शुरू होगी। सीजीपीएससी ने इसे लेकर जानकारी दी है। दरअसल, 24 को ही मध्यप्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 और वन सेवा परीक्षा 2024 होनी है।
बलौदाबाजार कांड : डिप्टी सीएम शर्मा बोले- यह सामाजिक नहीं असामाजिक तत्वों की कारगुजारी, सख्त कार्रवाई होगी... बलौदाबाजार की हिंसा में करोड़ों का नुकसान हुआ, विरोध प्रदर्शन और आगजनी के दौरान आम लोगों से लेकर कलेक्ट्रोरेट ऑफिस में मौजूद कई कर्मचारी दहशत के बीच जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर निकले। इतना ही नहीं दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। अब इस घटना को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि, इस वारदात में सामाजिक नहीं, असामाजिक तत्वों का हाथ है। ये लोग छत्तीसगढ़ के नहीं, बल्कि बाहरी लग रहे हैं।
विजन डॉक्यूमेंट अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन के लिए मंत्रियों- विधायकों से वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने मांगे सुझाव... छत्तीसगढ़ के वित एवं योजना मंत्री ओपी चौधरी ने विकसित भारत की तर्ज पर विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने 'अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन 2047 के लिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सभी मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने सुझाव देने का आग्रह किया है।
नशे में धुत युवक-युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा : शराब की बोतल हाथ में लेकर कर रहे विवाद, video viral - बिलासपुर के पेट्रिशियन होटल के बाहर नशे में धुत युवक-युवतियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस ड्रामा का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक-युवतियां हाथ में शराब का बोतल लेकर एक-दूसरे से विवाद करते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
बजट मिलने के बाद भी नहीं बनी सड़क : ग्रामीण पगडंडी पर चलने को मजबूर, 25 करोड़ किया गया था अलॉट - बस्तर जिले में एक साल पहले लोक निर्माण विभाग की तरफ से कावापाल से बम्हनी तक 12 किमी तक लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण करने की कोशिश की गई। यह क्षेत्र वन विभाग का है इस वजह से विभाग ने सड़क बनाने के लिए अनुमति नहीं दी। इस वजह से यहां पर सड़क नहीं बन सकी।