रायपुर- नवनियुक्त कलेक्टर दीपक सोनी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मजदूरों का हौसला बढ़ाने के लिए कलेक्टोरेट ऑफिस पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पहुंचकर परिसर में कार्य कर रहे लोक निर्माण विभाग के मजदूरों से मुलाकत की है। नया विधानसभा भवन जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि, नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य 66 फीसदी पूर्ण हो चुका है। 

गुरुवार की खास खबरें 

पटरी पर लौट रहा बलौदाबाजार : नवनियुक्त कलेक्टर दीपक सोनी ने किया पदभार ग्रहण, बोले- मेरी प्राथमिकता कलेक्ट्रेट चालू करवाना : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बीते दिन हुई आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को नवनियुक्त कलेक्टर दीपक सोनी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित विभिन्न  कार्यालयों का निरीक्षण किया।

बलौदाबाजार कांड : नए एसपी ने दफ्तर पहुंचकर मजदूरों का बढ़ाया मनोबल,गार्ड से बोले- बिना आईडी देखे किसी को भी प्रवेश न करने दें : बलौदाबाजार जिले के नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मजदूरों का हौसला बढ़ाने के लिए कलेक्टोरेट ऑफिस पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पहुंचकर परिसर में कार्य कर रहे लोक निर्माण विभाग के मजदूरों से मुलाकत की है। इस दौरान विजय अग्रवाल ने गार्ड रूम में तैनात होम गार्ड के जवान से मिलकर सुरक्षा संबधित जानकारी ली है। बातचीत के बीच अपर कलेक्टर को तत्काल फोन लगाकर गार्ड की संख्या बढ़ाने को कहा है। 

मानसून सत्र का ऐलान : 10 दिनों का होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, 22 से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा :  छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। 10 दिनों का यह सत्र 22 से 31 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि, सत्र को लेकर आज सीएम विष्णुदेव साय से चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि, 22 से 31 जुलाई तक आयोजित करने को लेकर सहमति बन गई है। उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को ही नए विधानसभा भवन के निर्माण संबंधी कामों की समीक्षा बैठक हुई है।

कस्टम मिलिंग घोटाला : ईडी ने दी राजनांदगांव में दस्तक, टिल्लू अग्रवाल के घर मारा छापा : छत्तीसगढ़ में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजनांदगाव जिले में छापेमारी की है। जहां कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि में घोटाले को लेकर टिल्लू अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित आवास पर छापा मारा है। 

 MP से CG में शराब तस्करी : मरवाही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बियर और ब्रांडेश शराब से भरी पिकअप वाहन जब्त : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस जगह - जगह स्पेशल चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत अलग-अलग इलाकों से गुजर रही पिकअप गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस के हाथ एमपी की अंग्रेजी शराब का जखीरा लगा। भारी मात्रा में मध्यप्रदेश राज्य की 181 पेटियों में लगभग 1 हजार 4 सौ 20 लीटर की बियर और ब्रांडेड शराब की बॉटल पुलिस ने बरामद की है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।