संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर लोहे का गेट गिर गया। हादसे में 4 मासूम बच्चों के सिर, पैर और चेहरे में गंभीर चोट गंभीर चोंटे आई है। वहीं सभी घायल बच्चों इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी चौक के पास का है। 

बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत 

वहीं पिछले दिनों बालोद जिले में तेज रफ्तार एक बस ने मासूम बच्चे को रौंद दिया। इस दौरान मौके पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए बस ड्राइवर की पिटाई भी कर दी। 

बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीण 

यह पूरा मामला रनचीराई थाना क्षेत्र का है। जहां पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 3 साल के मासूम जाहिद भारती की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। वहीं इस दौरान बुधवार देर रात तक हंगामा चलता रहा। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।