रायपुर। नए साल के स्वागत के साथ पुराने साल की विदाई को यादगार बनाने के लिए लोगों के प्राकृतिक स्थानों पर जाने के लिए होड़ मची हुई है। राज्य के अलग-अलग पर्यटक स्थलों में राज्य के साथ दूसरे राज्य के लोगों ने पर्यटन के साथ वन विभाग के रिसोर्ट में एक माह पूर्व से अपने लिए ऑनलाइन जगह बुकिंग कराई हैं।
पर्यटन विभाग के अफसरों के मुताबिक पिछले दो वर्षो की तुलना में इस वर्ष लोगो ने पर्यटन स्थलों में पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराई है। पर्यटकों को पहली पसंद चित्रकोट के साथ बारनवापारा तथा मैनपॉट है। इन पर्यटन स्थलों में पिछले 10 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच रिसार्ट में पौने 14 सौ लोगों ने रूम बुक कराए हैं। इसके अलावा स्थानीय पर्यटक बगैर रिसोर्ट बुक कराए यहां सैर करने जाने की तैयारी में हैं। पर्यटन विभाग के अनुमान के मुताबिक 30 दिसंबर से एक जनवरी के बीच इन पर्यटक स्थलों में 15 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचेंगे।
इन राज्यों से भी पहुंच रहे पर्यटक
पर्यटन विभाग के प्रवक्ता के मुताधिक दिसंबर में दूसरे राज्य मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र ओडिशा तया आधध्रप्रदेश के पांच हजार से ज्यादा पर्यटक वहां के पर्यटन स्थलों व सैर करने के लिए पहुंच चुके हैं। दूसरे राज्यों के पर्यटकों ने 30 दिसंबर से एक जनवरी के लिए और करने के लिए पहुंचेंगे।
सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ निजी सुरक्षा गार्ड
पर्यटन विमाता के अफसरों के मुताबिक जिन पर्यटक स्थलों में पर्यटकों के जगह एक करई है, उनकी संख्या की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। इसके अलावा पर्यटक स्थलले के रिसोर्ट में पर्यटकों की सुरक्षा के लिर विजी सुरक्षा गार्ड तेजात किए जाएंगे। रिसोर्ट में पर्यटकों को किसी तरह से कोई परेशानी हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
सभी जगह नो रूम की स्थिति
कर तथा पर्यटन विमाता के अफसरों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताधिक 25 दिसंबर के बाद से यहां के पर्यटन स्थलों में जितने भी रिसोर्ट तथा रुकने के लिए अन्य व्यवस्था है, वहां वो रूम की स्थिति है। अफसरों के अनुसार 25 दिसंबर से स्कूलो में शीतकालीन अवकाश होने तथा ठंड में और करने अनुकूल स्थिति होने को वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक और करने के लिए आते हैं। राज्य के अनठा अनता पर्यटन स्थलों पर दो हजार के पर्यटकों में रिसोर्ट, वुडन, डिलक्स तथा अन्य रूम बुक कराये है।
पड़ोसी राज्य के पर्यटक जंगल से आकर्षित
राज्य के वनों में मले ही चाय की मौजूद वहीं के बराबर है, लेकिन राज्य का वन चारों तरफ से नदी तथा पहाड़ों से घिरा हुआ है। इसके कारण राज्य के साथ पड़ोसी राज्य के पर्यटक यहां के पर्यटन स्थलों की सैर करने पहुंचते हैं। दूसरे राज्य के पर्यटक यहां ट्रैकिंग करने के लिए में पहुंचते हैं।