दीपक मित्तल/बालोद- सीएम विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले को बड़ी सौगात दी है। 173 करोड़ रुपये से अधिक के 83 अलग-अलग कार्यों का लोकार्पण किया है। जिसमें 4.900 करोड़ रूपये लागत के 23 विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन और 168.18 करोड़ रूपये लागत के 60 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
बता दें, मुख्यमंत्री साय ने बालोद जिले के तहसील मुख्यालय गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 17.414 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्य, डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 140.188 करोड़ रूपये के लागत के 20 कार्य, गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 10.583 करोड़ रूपये लागत के 16 कार्यो का लोकार्पण और डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 4.703 करोड़ रूपये लागत के 21 कार्य और गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 0.200 करोड़ रूपये लागत के 02 कार्यो का भूमि पूजन कर जिले वासियों को शुभकामनाएं दी।
भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे...
शाम 4 बजे वृंदावन हॉल में आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक लेंगे। सीएम साय जेएलएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद जेएलएम स्कूल में आयोजित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वहां लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने के अलावा सरकार के योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण करेंगे।
कैबिनेट की बैठक...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में हर हफ्ते बुधवार को कैबिनेट की बैठक जारी है। पिछली कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने अयोध्या दर्शन के बारे में बड़ा फैसला लिया था। रामभक्तों को अहम सौगात देने के बाद आज की बैठक में भी अहम फैसले हो सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों और आगे की रणनीति पर बातचीत हो सकती है। धानी खरीदी को लेकर भी चर्चा होगी।