कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेले में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी का दर्शन एवं पूजा- अर्चन कर नमन किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेला समिति की मांग पर मेला की राशि 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख करने की घोषणा की। सीएम ने साष्टांग प्रणाम करते हुए श्रद्धालुओं के लिए मेला परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर तक स्थाई शेड निर्माण की घोषणा की।

श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करते हुए सीएम साय

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद 

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर मुख्य मंदिर का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया। प्रसाद प्राप्त करने वालों में स्थानीय श्रद्धालु एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं।तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेले का आज प्रथम दिन है। यह मेला 4 मार्च से प्रारंभ होकर 6 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब,कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल भी उपस्थित थे।