रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16वें केंद्रीय वित्त आयोग का प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर पहुंच चुकी है। जहां सीएम विष्णु देव साय ने 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में वित्त आयोग के दल से मुलाकात की। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल दल के छत्तीसगढ़ आने पर सीएम साय खुशी जताई है। सदस्यों का परिचय होने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है। उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे। 

वित्त मंत्री बोले- यह बैठक काफी अहम 

बैठक को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि,  छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण बैठक है। हम मजबूती के साथ छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं को रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, आर्थिक प्रगति, अधो संरचना विकास, बस्तर, सरगुजा के लिए विशेष मांग रखी जाएगी। वहीं केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में पूरा कैबिनेट मौजूद रहेगा। 

डिप्टी सीएम साव बोले- बैठक वित्त को लेकर होगी चर्चा 

बैठक में शामिल होने से पहले डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, 16वें  वित्त आयोग की बैठक है। बैठक में वित्त से जुड़ी हुई सभी बातें आएगी। वित्तीय मामले और खर्चों को लेकर पिछली भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार में राशि के खर्चों को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। 15वें वित्त और मनरेगा सहित अन्य मदों की राशि के खर्चों को लेकर सवाल खड़े हुए और लगातार शिकायतें आई हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए था।