एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के सीमावर्ती इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां महाराष्ट्र के मुहाने पर स्थित नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले पुकदा, सम्बलपुर, कोराचा, बुकमरका में अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें एक कम्प्लीट बर्तन का सेट दिया किया गया। साथ ही उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। 

आईजी बोले- पुलिस से डरे नहीं वे हैं आपके मित्र 

इस मौक़े पर आईजी दीपक झा ने लोगों से कहा कि, आप पुलिस से डरे नहीं, बल्कि, पुलिस  आपकी मित्र है और आपकी सुरक्षा के लिए दिन- रात हमेशा तैयार खड़ी है। सम्बलपुर में आईटीबीपी का सुरक्षा कैम्प शुरू हो गया है। आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो कैंप में सीधे पहुंच कर वहां उपस्थित अधिकारियों से बेहिचक संपर्क कर सकते हैं।

कलेक्टर बोले- बिजली पहुंचने की प्रक्रिया हुई शुरू

कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि, इस क्षेत्र में बिजली कनेक्शन लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही क्षेत्रवासियों के घर और गली रोशन होंगे, बिजली के समस्या के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ भी सरकार द्वारा इस बीहड़ क्षेत्र में निवासरत आम लोगों के लिए मुहैया कराई जाएगी। 

एसपी बोले- गांवो में जाकर समस्याएं सुन रही पुलिस 

एसपी वाय पी सिंह ने वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, पुलिस न सिर्फ थाना चौकी में बैठकर लोगों की समस्या सुन रही है। बल्कि वे अब गांव- गांव मे जाकर आम लोगों से रुबरू होकर समस्याओं का निराकरण कर रही है। इससे वे आपके सुख दुख में शामिल हो रही है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हमारा प्रयास रहता है कि, हम आपके नजदीक पहुंचकर आपकी समस्या का समाधान कर सकें।

बच्चों को बांटे गए खेल सामग्री

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत गांव पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने शासकीय स्कूल बुकमरका, पुगदा, सम्बलपुर और शासकीय हाई स्कूल कोराचा के बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें खेल सामग्री वितरित किया। जिसमें बच्चों को क्रिकेट बैट, बाल और स्टंप, शतरंज, कैरम, फुटबाल, वॉलीवॉल, नेट, स्किपिंग रोप, बैडमिंटन रेकेट, नेट और कॉक वितरित किया गया। इस मौक़े पर आईजी श्री झा ने कहा कि, पढ़ाई के साथ- साथ हमें खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि खेल से हमारा समग्र विकास होता है।

कोराचा हाई स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम 

कोराचा हाई स्कूल में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजनांदगांव रेंज पुलिस महानिरीक्षक  दीपक झा,  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वायपी  सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर और आईटीबीपी 44 वाहिनी के असिस्टेंट कमानडेंट प्रवीण  नारंजे  द्वारा ग्राम पंचायत के पदाधिकारी और लोगों को उनके सामाजिक कार्यक्रम के लिए एक कम्प्लीट बर्तन का सेट प्रदाय किया गया। प्रदत्त बर्तन सेट में किसी भी सामाजिक कार्यक्रम के लिए करीब 200 लोगों का खाना बनाने से लेकर परोसने की व्यवस्था की गई। 

स्थानीय सरपंच और ग्रामीण रहे मौके पर मौजूद 

इस कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक भुवनेश्वर प्रसाद कश्यप, कोहका थाना प्रभारी खोमन भंडारी, सरपंच प्रमीला तुलावी, उपसरपंच पुराण सिंह उइके, सम्बलपुर के पटेल मनुराम, कोराचा पटेल भगत सिंह, गट्टेगहन पटेल मानसिंह तुलावी, पुगदा पटेल, बिसरु राम कड़ियाम, बुकमरका पटेल, तजऊ राम दुग्गा और भूतपूर्व सरपंच मेहरूराम हिडाम सहित ग्रामवासी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने पुलिस के इस प्रयास की प्रसंशा की।