रायपुर। रायपुर दक्षिण के दंगल में टिकट से वंचित कांग्रेस के दावेदार शायरी से गम हल्का कर रहे हैं। प्रत्याशी घोषित होने के बाद दूसरे दावेदारों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कन्हैया अग्रवाल और प्रमोद दुबे ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को कांग्रेस ने आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया। 

प्रमोद दुबे ने लिखा- न पाने की चिंता, न खोने का गम है, जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है। 

कन्हैया अग्रवाल ने लिखा- द्वंद्व कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए। 

कांग्रेस के आंतरिक मामले में टिप्पणी का हक मुझे नहीं - किरण सिंहदेव

टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस के दावेदारों ने दर्द जाहिर किया। मामले में बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। इस पर टिप्पणी करने का हक मुझे नहीं है। भाजपा सभी के समन्वय, विश्वास और स्नेह के साथ इस चुनाव में उतरेगी।

इसे भी पढ़ें : चंद्राकर ने कांग्रेस पर फिर कसा तंज : बोले- कांग्रेस के पास कैंडिडेट नहीं है इसलिए दूसरे जिले के निवासी को प्रत्याशी बनाया

रायपुर दक्षिण के चुनाव में किसी तरह की चुनौती नहीं है

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा भाजपा के लिए चुनौती हैं क्या के सवाल पर किरण सिंहदेव ने कहा कि, रायपुर दक्षिण बीजेपी  का अभेद्य गढ़ है। रायपुर दक्षिण के चुनाव में किसी तरह की चुनौती नहीं है। पार्टी मिलकर चुनाव लड़ती है। बृजमोहन अग्रवाल खुद दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, हम बहुत अच्छे मार्जिन से यह चुनाव जीतेंगे।