रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि, इसके लिए अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण नीति का अध्ययन किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संविदा कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि, उनके वेतन में भी 27 प्रतिशत वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के लिए एमडी एनएचएम को निर्देश भी दिया है।

महिला पदाधिकारियों ने मंत्री जायसवाल से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारियों ने मंत्री जायसवाल से मुलाकात की और उन्हें 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस पर जायसवाल ने कार्रवाई करने के लिए NHM के प्रबंध संचालक जगदीश सोनकर को निर्देश दिया है।

NHM के MD को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

मुलाकात के दौरान महिला पदाधिकारियों ने मंत्री को बताया कि तमिलनाडु और मणिपुर में एनएचएम संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया गया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने एमडी एनएचएम को अध्ययन व जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।