संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार को घर में घुसकर गोली मारने धमकी मिली। धमकाने वाले युवक ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया है। धमकी का ऑडियो सामने आया है जिसमें वह घर में घुसकर मारने की बात कर रहा है। वहीं पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस थाने में धमकी देने वाले युवक नितेश के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है।

दरअसल यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। जहां पर  शहर के एक कंस्ट्रक्शन ठेकेदार को घर घुसकर गोली मारने की धमकी है। धमकी देने वाले ने खुद को खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का आदमी बताया है। विश्नोई गैंग के आदमी नितेश शर्मा और पीड़ित कोमल भार्गव के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑडियो हुआ वायरल 

कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार और नितेश शर्मा के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल है। जिसमें नितेश शर्मा ठेकेदार को धमकाते हुए कहता है की मैं बिहार में मर्डर करके एक महीने में ही छुटकर आ गया। किसी की औकात नहीं है की वो एक महीने में जेल से छुटकर आए। लॉरेंस बिश्नोई के पास तुम सब का नाम दे देता हूं की मुझे इन सबसे तकलीफ है फिर देखना आगे क्या होता है। आगे कहता है की मैंने बिश्नोई के लिए बहुत कांड किया है। सबको समझा देना नहीं तो घर में घुसकर गोली मारूंगा। एक ही दिन में दोनों भाई को निपटा दूंगा और तुम लोगों को अपना साथी बताकर फंसा दूंगा।

इसे भी पढ़ें...बलौदाबाजार कांड : देवेंद्र यादव की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज

अपराधिक किस्म का आदमी है नितेश 

पीड़ित कोमल भार्गव ने लिखित शिकायत में बताया की बीते महीने नितेश शर्मा उर्फ गोलू को बिहार पुलिस कट्टा, गोली और रायफल के साथ गिरफ्तार किया था। वह लगभग एक महीने तक जेल में था। नितेश अपराधिक किस्म का आदमी है और अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। सबसे ज्यादा मामले मस्तूरी थाने में दर्ज है। वह अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दे रहा था। गांव में लोगों को भी धमका रहा है। धमकी का ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है। शिकायकर्ता ने लिखा है कि इस पूरे मामले को ध्यान में रखते हुए नितेश शर्मा उर्फ गोलू के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कृपा करे।