रायपुर- विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 'मोदी की गारंटी' के जरिए जनता से एक वादा किया था। इस गारंटी में श्री रामलला के दर्शन के लिए प्रदेश की जनता को अयोध्या ले जाने की बात कही गई थी। जिसके आधार पर 7 फरवरी को छग से पहला जत्था अयोध्या जाएगा। श्री रामलला के दर्शन के लिए भक्त अयोध्या जाने वाले हैं।
बता दें, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, अंबिकापुर से पहला जत्था रवाना होगा। हर सप्ताह रामभक्तों को लेकर एक ट्रेन अयोध्या जाने के लिए तैयार है। पहले जत्थे में अयोध्या जाने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इन शर्तों को पूरा करना होगा...
दरअसल, 7 फरवरी को छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन जाएगी। लेकिन श्री रामलला के मिलने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा, तभी आप अयोध्य जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना जरूरी है। 18 से 75 साल के लोगों को जाने की अनुमति मिलेगी, वहीं दिव्यांगों के लिए परिवार के एक सदस्य को साथ जाना होगा।
पहले चरण में इस उम्र के लोग होंगे रवाना...
श्रीराम के दर्शन के लिए पहले चरण में 55 साल से ऊपर के यात्रियों को ले जाया जाएगा। इसके लिए हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनाई जाएगी। हर एक समिति अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन करेगी। भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ छत्तीसगढ़ मंडल एमओयू करेगा।
यहां पर करें आवेदन...
अयोध्या जाने के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को अपने ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्रों की जांच के बाद श्रद्धालुओं को टिकट और यात्रा की सुविधा मिलेगी। प्रथम चरण में 55 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को यह सुविधा दी जाएगी। इससे कम्र उम्र के लोग पहले चरण में अयोध्य नहीं जा सकते हैं।