लोकेश बैस - जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के ग्राम जाटा में नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बलौदा ब्लाक के जाटा पंचायत में 23 फरवरी को चुनाव हुआ था। चुनाव में विजय होेने पर भगवती मरकाम ने 24 फरवरी को जीत की खुशी में आभार रैली निकाली थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में भगवती मरकाम सरपंच निर्वाचित हुई थी। दूसरे दिन सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे जाटा गांव में विजय रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान गांव के प्रत्येक घरों में उनके स्वागत के लिए आरती सजी हुई थी और महिलाओं ने आरती के साथ श्रीफल भेंट कर और गुलाल लगाकर स्वागत किया था।
इलाज के दौरान हुई मौत
सरपंच ने गांव के ग्रामीणों और माता भुवनेश्वरी मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया था। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम गर्भवती थी। इस घटना के गांव में शोक की लहर है।