चंद्रप्रकाश टोंडे/सिमगा- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के सिमगा में स्थित देवरीडीह जलाशय बांध टूटने की वजह से कलेक्टर दीपक सोनी ने जांच टीम गठित की है। जांच दल में एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा, पीएम ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता चंद्रभान सिंह तंवर और जल प्रबंध संभाग के विरेन्द्र सिरमौर शामिल है। यह पूरी टीम मिलकर काम करेगी और एक हफ्ते में कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 

बांध का जलस्तर बढ़ा

तीन दिन पहले प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं झरनों और बांध का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। इधर जलस्तर बढ़ने से सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा के पास देवरीडीह जलाशय का एक छोर फूट गया। इससे इलाके में बाढ़ जैसा हालात निर्मित हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, वरीडीह जलाशय में अत्यधिक दबाव से जलाशय का एक छोर फूट गया। जलाशय फूटने से लगभग सात गांव प्रभावित हो गए। सारा पानी खेतों में बह गया और फसल बर्बाद हो गया। बताया जा रहा है कि, पानी से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खराब हो गई है। इससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।