धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अंसोदुर बांध का निर्माण मे हुआ। लेकिन मुख्य मार्ग मेन रोड से सोढूर बांध के रेट हाऊस तक पूरी रोड जर्ज़र हो चुकी है। साथ ही जगह- जगह पर गड्ढे हो गये हैं और डामर की परत उखड़ गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि,  पिछले वर्ष महानदी विवाद के चलते हाईकोर्ट से जज और अन्य अधिकारी निरीक्षण करने आये थे। उसके डामरीकरण के लिए रोड के गड्ढे को भरने के लिए गिटटी डाल दिया गया था। उसके बाद बारिश के समय रोड काफी खराब हो गई है। इस समस्या को लेकर हमनें मेन रोड पर चक्का जाम और प्रदर्शन भी किया था। लेकिन उसके बाद भी रोड की मरम्मत नहीं करायी गई।

उप सरपंच बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा काम 
 
गांव के उप सरपंच परमात्मा कुंजाम ने बताया कि, कई बार विभाग अधिकारी को पंचायत स्तर से और ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया था।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नतीजतन हम लोग ख़राब सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं।

अनुविभागीय अधिकारी बोले- बजट स्वीकृत होने के बाद शुरू होगा काम 

जल संसाधन विभाग अनुविभागीय अधिकारी साझी ने कहा कि, हमारे विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से शासन- प्रशासन स्तर में सोढुर बांध रोड निर्माण एवं कलोनी जीर्णाउदार के लिए केन्द्र सरकार को प्राक्कलन बनाकर कई बार भेजा गया है। लेकिन इस साल भी राज्य सरकार को प्राक्कलन तैयार कर भेज गया था। जो इस वर्ष के बजट मे शामिल हुआ है। स्वीकृति होने के बाद कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

पीडब्ल्यूडी  के एसडीओ बोले- हमारे विभाग में नहीं आती रोड 

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ महावीर डरसेना ने कहा कि,  मेन रोड से अंदर सोढूर बांध तक रोड हमारे विभाग के अंदर मे नहीं आता है और हमारे विभाग को हेंड ओवर कर दिया जाये तो हमारे विभाग द्वारा प्राकलन तैयार कर बजट लिऐ भेजा जायेगा। जिसके बाद सड़क का मरमत कर नया निर्माण किया जायेगा।