महेंद्र विश्वकर्मा-जगदलपुर। आज कोई भी व्यक्ति बिजली के बगैर जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकता। लेकिन बस्तर संभाग के सात जिलों के लगभग 521 गांव ऐसे हैं जहां लोग आज भी अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। ऐसे गांवों में आजादी के बाद से आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। आजादी के 77 साल बाद भी यहां के ग्रामीण बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। 

बिजली नहीं होने की वजह से बच्चों को पढ़ाई की समस्या होती है। वहीं किसान भी खेती के लिए पूरी तरह से मौसम पर ही निर्भर हैं। इतना ही नहीं, ऐसे गांव घने जंगल में ग्रामीणों को जंगली जानवरों का भी मुकाबला करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार, बिजली ना होने की वजह से रात के समय कई बार लोग सर्पदंश का शिकार हो जाते हैं। विद्युत कंपनी के अनुसार ऐसे गांव हैं जो पहुंचविहीन दुर्गम सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से अब तक सड़क नहीं बन सकी यही कारण है कि, बिजली नहीं पहुंच सकी।

इन 3 जिलों में सबसे ज्यादा गांव अंधकार में

बस्तर जिले में 4, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 203, कांकेर में 26, कोंडागांव में 4 और नारायणपुर जिले में 145 गांव हैं जहां बिजली नहीं है। इसमें से बीजापुर जिले के फरसनार, करपे, गर्तुल, अर्रेपल्ली, गुंडापुरी, गुंडनगुर, करकवाड़ा, चिपनपल्ली, जारागुड़ा, छोटेकाकलेर, चेरपल्ली, पिलूर, अन्नापुर, साफीमरका, भंडारपाल, नारायणपुर जिले के हिक्कोनार, टिरकानार, तुरुसमेटा, होड़नार, सुर्रेवाही, अंजरेल, टेमरूगांव, बोरानिरपी, कोडोनार गांव आदि शामिल हैं।

बिजली नहीं इसलिए मोबाइल चलता नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि, इसमें से कुछ गांवों में सौर ऊर्जा से रोशनी देने का प्रयास किया है लेकिन ज्यादातर खराब होने से ग्रामीण अंधेरे में रहते हैं। इसके चलते ग्रामीणों के पास  मोबाइल नहीं है, क्योंकि मोबाइल को चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत होती है। 

खंभे और ट्रांसफार्मर पहुंचना मुश्किल

विद्युत कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर ने बताया कि, सड़क बनने से अविद्युतिकृत गांवों में बिजली पहुंचेगी। सड़क नहीं होने से ट्रकों से पोल, ट्रांसफार्मर गांव तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके चलते बिजली नहीं पहुंच पा रही है।