दुर्ग। दुर्ग जिले के शंकर नगर महाराणा प्रताप मंगल भवन में शनिवार को शक्तिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजूपत क्षत्रीय महासभा छत्तीसगढ़,रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 उपसमिति के द्वारा कराया गया। इस मौके पर 101 से अधिक कन्याओं को कन्या भोज कराया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप दुर्ग महापौर अल्का बाघमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवीका डॉ मानसी गुलाटी, छत्तीसगढ़ चौम्बर ऑफ कॉमर्स महिला विंग अध्यक्ष पायल जैन, वार्ड 11 के पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, दुर्ग उत्तर के महिला मंडल अध्यक्ष मनीषा राजपूत, ममता राजपूत पूर्व महिला अध्यक्ष उपसमिति दुर्ग महिला मंडल उपस्थित रहे। शक्तिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत समाज के महिला मंडली भजन से हुआ। इसके बाद आए हुए अतिथियों ने माँ नवदुर्गा माता की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित की।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर फूल माला तिलक लगाया
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पंगत में बैठे कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया और उनको माता का श्रृंगार गिफ्ट भेंट किया गया। अतिथियों ने राजपूत समाज के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर फूल माला तिलक लगाया। दुर्ग के शंकर नगर राजपूत मंगल भवन चौक का नाम महाराणा प्रताप और मूर्ति की स्थापना करने घोषणा की। उपसमिति दुर्ग महिला मंडल नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंदु भुवाल, सचिव गीता राजपूत और सभी महिला विंग ने अतिथियों का स्वागत किया। महाप्रसादी भंडारा का आयोजन भी किया गया।
भव्य भक्तिमय हुआ कार्यक्रम
उपसमिति दुर्ग के महिला मंडल नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंदु भुवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, भव्य भक्तिमय कार्यक्रम सफलता के लिए उपसमिति दुर्ग के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सहित अशोक ठाकुर, पूरी कार्यकारणी टीम आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें ... राम नवमी को संन्यास दिवस और दीक्षारोहण : रायपुर मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में पतंजलि से जुड़े संगठनों का आयोजन
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरिता बैस, मंजू सिंह, छाया राजपूत, अल्का राजपूत, ममता राजपूत, सीमा राजपूत, माया देवी, संगीता राजपूत, गोमती भुवाल, सुनीता राजपूत, शीला राजपूत, रानी भुवाल अंकिता राजपूत सहित उपसमिति दुर्ग व उपसमिति दुर्ग उत्तर के सभी सक्रिय महिला सदस्यों की उपस्थिति रही थी।