राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अर्धनग्न अवस्था मे व्यक्ति की लाश मिली है। घर के पीछे बाड़ी में लाश लटकी हुई थी। मृतक वार्ड  क्रमांक 13 आमा पारा निवासी नाम राजेन्द्र गोटा है वह बिजली विभाग मे कर्मचारी था। घटाना बीते रात 11.30 की बताई जा रही है। पूरा मामला बालोद सिटी कोतवाली का है।