नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में तीन महिला नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जिला नारायणपुर और कांकेर सीमा पर अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति है। इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा बलों के ने भी जवाबी कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें...लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी: बेशकीमती खम्हार की भरी थी लकड़ी, तस्कर फरार

सभी जवान सुरक्षित 

बताया जा रहा है कि, सुबह 8 बजे से लगातार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। लगातार रुक-रुक कर फायरिंग चल रही थी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हट गए। इसके बाद मौके पर सर्च अभियान चलाने पर तीन वर्दीधारी और हथियारबंद महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी गश्त पर निकली थी।

बाइक खाई में गिरने से जवान की मौत 

इधर, बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल ASI की इलाज के दौरान मौत हो गई। गृहमंत्री विजय शर्मा के पालनार प्रवास के दौरान मृतक ASI चमरू राम तेलम सारथी बने थे।

इसे भी पढ़ें...किसान के साथ धोखाधड़ी : मुर्गा भात खिलाकर हड़प ली 2 एकड़ से ज्यादा जमीन, केस दर्ज

दरअसल यह पूरी घटना बीजापुर की है जहां बेचापाल इलाके में गश्त चल रही थी। नस्क्सल ऑपरेशन की गतिविधियों के दौरान ASI चमरू  राम की बाइक अनियत्रित हो गई और वह खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में ASI चमरू राम तेलम की मौत हो गई। बता दे कि, गृहमंत्री विजय शर्मा के पालनार प्रवास के दौरान मृतक ASI ने उन्हें अपने बाइक में बैठाकर उनके साथ साथ चल रहे थे। इस दौरान वे गृहमंत्री के सारथी बने हुए थे। मृतक ASI को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद ग्राम मोरमेड़ में अंतिम संस्कार होगा ।