कुश अग्रवाल-पलारी। बलौदाबाजार जिले के ग्राम रोहासी के लक्ष्मी नारायण ज्वेलरी शॉप में बड़ी उठाईगिरी हो गई। ग्राहक बन कर आए दो युवकों ने महिला स्टाफ को बातों में उलझाकर पांच लाख के सोने के टाप्स पार कर दिए। लगभग 20 जोड़ी टाप्स लेकर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम रोहांसी के लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स की दुकान में दो युवक ग्राहक बनकर आए। वहां मौजूद महिला स्टाफ को ज्वेलरी खरीदने का झांसा देकर उसे बातों में उलझाए रखा। फिर काउंटर में रखे सोने के टॉप्स जो कि एक प्लास्टिक की छोटी थैली में रखी थी उसे बड़ी सफाई से पार कर चलते बने। वारदात के वक्त दुकान में सिर्फ महिला स्टाफ ही अकेली थी। दुकान का मालिक किसी काम से बाहर गया हुआ था। 

 

मालिक लौटा तब उठाईगिरी का पता चला

आज सुबह वापस आने पर उन्होंने जब अपने गहनों को चेक किया तब उन्हें इस उठाईगिरी का पता चला। तब तत्काल उन्होंने थाना पलारी आकर इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशांक सिंह जांच के लिए तुरंत ग्राम रोहांसी ज्वेलरी शॉप पहुंचे। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

खंगाले जा रहे आसपास के सीसीटीवी 

ज्वेलरी शॉप के संचालक ने बताया कि, दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल में आए थे। जिसमें से एक हरे रंग का चेक शर्ट पहना था। उसने दुकान के अंदर आकर महिला स्टाफ से सोने के टॉप्स दिखाने को कहा। जब महिला स्टाफ उसे गहने दिखा रही थी,  तभी उसने बड़ी सफाई से उसे बातों में उलझा कर सोने के टॉप्स वाली प्लास्टिक की थैली को पार कर दिया। दुकान संचालक ने गहनों की कुल कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई है। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है। बाकी की जानकारी थाना प्रभारी के द्वारा जांच पूरी करने के बाद ही पता चल पाएगी।