राजनांदगांव। 18 से 20 जनवरी तक ग्वालियर में आयोजित ऑल इंडिया पैरा आर्म रेसलिंग कप 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य के 38 पैरा आर्म रेसलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 54 पदक जीते। इनमें से 3 रेसलर्स ने गोल्ड मैडल जीतकर 'चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियंस' का टाइटल हासिल किया। इन खिलाड़ियों के सम्मान हेतु आयोजित एक समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शहर विधायक डा. रमन सिंह भी शामिल हुए और इन खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं।
   
भारत में पहली बार आयोजित हुई इस तीन दिवसीय पैरा आर्म रेसलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 300 पैरा एथलीट दृष्टिबाधित, व्हील चेयर-बाध्य और दिव्यांग जैसी आठ अलग-अलग श्रेणियों में शामिल हुए थे| कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद छत्तीसगढ़ राज्य के एथलीट्स उक्त प्रतियोगिता में उम्दा खेला का प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाया|

छत्तीसगढ़ पैरा आर्म रेसलिंग टीम के कोच श्रीमंत झा ने इस चैंपियनशिप के बारे में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और ये 38 खिलाड़ी राज्य के उन इलाकों से आते हैं जहाँ उनकी ट्रेनिंग के लिए बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं होती है फिर भी इन रेसलर्स ने अपने समर्पण और मेहनत से प्रतियोगिता में सफलता पायी हैं। ग़ौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी पोल्ट्री प्रोटीन कंपनी आईबी ग्रुप ने 'प्रोटीन फॉर ऑल' पहल के अंतर्गत इन सभी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें ज़रूरी साधन उपलब्ध कराये था ताकि ये रेसलर्स अपना टैलेंट दिखाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का नाम पूरे देश में रोशन कर सकें।

डॉ. रमन ने दी प्रोत्साहन राशि

राज्य के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर डॉ. रमन सिंह ने खिलाड़ियों को 200,000 रूपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की। इसी कड़ी में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आईबी ग्रुप के संस्थापक बहादुर अली ने कहा कि ऐसे युवा प्रतिभाओं को उनके लक्ष्य हासिल करने में सहायता करना आईबी ग्रुप के लिए सम्मान की बात है और इसलिए भारत की नंबर 1 प्रोटीन कंपनी के रूप में हम सभी के लिए 'प्रोटीन फॉर ऑल' पहल लेकर आये हैं। आईबी ग्रुप सभी विजेताओं को बधाई देता है और एक साथ आगे बढ़ने के लिए अपना समर्थन देता है। इस मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी सभी रेसलर्स को बधाइयां दीं।