अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री और रायगढ़ शहर के विधायक ओपी चौधरी रविवार की सुबह 6:30 पटेल पाली सब्जी मंडी पहुंच गए हैं। वे यहां सब्जी व्यापारियों से सब्जी मंडी में बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी पर चर्चा कर रहे हैं। 

वित्तमंत्री के सब्जी मंडी पहुंचने की जानकारी अफसरों को भी पहले से थी, इसलिए सुबह से अधिकारियों का दल भी सब्जी मंडी में मौजूद है। उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव के समय यहां के व्यापारियों ने सब्जी मंडी में कोई सुविधा नहीं होने की बात कही थी। जिसपर श्री चौधरी ने इस मंडी को सर्वसुविधायुक्त बनवाने का वादा किया था।

सर्वसुविधायुक्त मंडी बनाने का किया था वादा

अपने उसी वादे पर अमल की तैयारी में लगे श्री चौधरी रविवार को सुबह से ही सब्जी मंडी पहुंचे हैं। अब पटेलपाली सब्जी मंडी को सर्व सुविधायुक्त मंडी बनाने की तैयारी चल रही है। इसी उद्देश्य से श्री चौधरी स्थल का भौतिक सत्यापन करने के लिए रायगढ़ के पास पटेल पाली सब्जी मंडी पहुंचे हैं।

कहीं देर रात तो कहीं अलसुबह पहुंच जाते हैं ओपी

उल्लेखनीय है कि, आईएएस की नौकरी छोड़कर नेता बने ओपी चौधरी अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। वे छात्रों के बीच देर रात कभी नालंदा परिसर पहुंच जाते हैं, और उनकी सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हैं तो कहीं सुबह-सुबह किसानों के बीच पहुंच जाते हैं। इसी कड़ी में रविवार को वे सब्जी विक्रेताओं के बीच पहुंच गए।