संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवती को सोशल मीडिया में दोस्ती करना महंगा पड़ गया। आरोपी ने पहले युवती का विश्वास जीता। इसके बाद उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह पूरा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, युवती मणिपुर थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है। सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती एक युवक से हुई। युवक ने खुद को बैंगलोर का रहने वाला बताया। धीरे-धीरे उनकी बातचीत बढ़ी और उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई। इस दौरान 7 दिसंबर 2024 को युवक ने उसे जरूरी काम के बहाने अंबिकापुर बस स्टैंड के पास बुलाया। 

रेप कर वारदात का वीडियो किया वायरल 

फिर एक होटल में ले जाकर उसने युवती का रेप किया। इसके साथ ही आरोपी ने वारदात का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। युवती ने 6 फरवरी 2025 को मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, युवक का नाम अनुराग लहरे है जो बिलासपुर के मस्तूरी का रहने वाला है। इसके बाद न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।