अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण का काम चल रहा है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। वहीं इस मामले में भाजपा नेता ने एसडीएम से लिखित शिकायत की है। जिसके बाद उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है। वहीं आक्रोशित लोगों जल्द ही अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

दरअसल, नगरी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में इन दिनों अवैध निर्माण का काम हो रहा है। जिसकी जानकारी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को होते हुए भी मौन बैठे हुए हैं। वहीं मामले में भाजपा नेता गोलू मंडावी ने एसडीएम लिखित शिकायत कर जल्द ही अवैध निर्माण रोकने की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले में नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष आराधना शुक्ला से बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि, अभी अधिकारी हड़ताल में है बाद में जांच होगी। 

इसे भी पढ़ें...ग्रामीणों के हत्यारे दो नक्सली मारे गए : नेंड्रा में हुई भीषण मुठभेड़

आक्रोशित लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी 

लोगों का कहना है कि, अवैध निर्माण कार्य की जानकारी रहती है या फिर जानबूझकर अनजान बनते है यह समझ से परे है। अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा नेता  जितेन्द्र मंडावी ने लिखित शिकायत में कहा है कि, नगर पंचायत नगरी के कई वार्डों में नियम विरुद्ध अवैध निर्माण का कार्य हो रहा है। जिसकी जानकारी होने के बाद भी जनप्रतिनिधि अपने स्तर रोक लगाने का रुचि नहीं ले रहे हैं। आगे कहा कि, अवैध निर्माण कार्य पर क्षेत्र में जन आक्रोश है। जल्द रोक नहीं लगाई जाएगी तो आंदोलन की जाएगी। 

एसडीओ राजस्व ने कही जांच की बात

सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर नगरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डां.विभोर अग्रवाल ने कहा कि, मामले को गंभीरता से लेकर मौके पर तहसीलदार को भेजकर जांच पड़ताल कर अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाएगी। साथ ही उचित कार्यवाही के लिए तुरंत आदेश भी दे दिया गया है।