आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जिले पेंड्रा के ग्राम अंडी में एक परिवार को अपने प्रियजन के दाह संस्कार के लिए घंटो इंतजार और संघर्ष करना पड़ा। दीपक गुप्ता नाम के व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके परिवारजन शव लेकर श्मशान घाट की ओर निकले। लेकिन गांव के एक निवासी द्वारा अपनी जमीन पर रास्ता बंद कर देने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

रास्ता बंद होने से बढ़ी मुश्किलें

मृतक के गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने लगानी जमीन होने से रास्ता बंद कर दिया गया था।श्मशान घाट का रास्ता बंद होने के कारण परिवार ने सड़क किनारे ही दाह संस्कार करने का निर्णय लिया। इस घटना की जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई।जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। जिसके बाद परिवार ने मुक्तिधाम ले जा कर शव का अंतिम संस्कार किया।

पहले भी हो चुका है ऐसा विवाद

यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस गांव में मुक्तिधाम के रास्ते को लेकर विवाद हो चुका है। प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है।