बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडरका में रविवार को गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्कुल के प्राचार्य राजेंद्र झा ने आंगनबाड़ी के छोटे छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर पीपल का पेड़ आंगनबाड़ी के बच्चों के नाम से इसे लगाया गया।

प्राचार्य राजेंद्र झा ने कहा कि, आज यह इतना विलुप्त होने के कगार पर है, इसे तैयार होने में भी बहुत समय लगता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी पेड़ है। यह छायादार के साथ साथ ही ऑक्सीजन भी सबसे ज्यादा मात्रा में प्रदान करता है। यह औषधि के रूप में काम आता है। हमारे विद्यालय परिसर में यदि हम पीपल का पेड़ को लगाए तो इससे बच्चों को छाया प्रदान करने के साथ-साथ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है इससे बच्चे अपने आप को एक खुशनुमा माहौल और ठंडकता महसूस करते हैं।

पीपल का पेड़ होगा उपयोगी साबित

उन्होंने ने कहा कि, आज यह पेड़ ग्राम कंडरका के बाजार चौक में लगाई गई है। भविष्य में यह पेड़ आने जाने वाले राहगीरों और अन्य लोगों को भी इस छाया प्रदान करेगा । पीपल का पेड़ बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इसलिए यहाँ पर दो वृक्ष लगाया गया है। क्योंकि यहाँ पर खुला मैदान है। यहाँ खेलने वाले विद्यार्थी और अन्य ग्रामीण के लिए भी महत्वपूर्ण है। 

ये लोग थे मौजूद 

वृक्षारोपण के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिक्षिका केवरा सेन, पुष्पलता नायक, रविशंकर सेन, चेतन साहू, भीमलता परगगिहा, सरस्वती साहू, मनीषा कुलकर्णी, तुलसी टंडन, राजेश्वरी सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता बघेल, गंगोत्री निषाद और  ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।