रायपुर- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का सोमवार को बीजापुर दौरा है। जिसके लिए वे सुबह 9:45 पर हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए हैं। बीजापुर दौरे के बीच उन्होंने कहा कि, मलेरिया से मौतें हुई है, कुछ लोग बीमार है। सीएम साय  ने बीजापुर जाने का निर्देश दिया है। इसलिए मैं उच्च अधिकारी के साथ दौरा कर रहा हूं। हम यहां पहुंचकर जो बीमार है उनसे बातचीत करेंगे। 

जो भी जरूरतें होंगी पूरी करेंगे 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि, मलेरिया से कम से कम से लोग प्रभावित हो ये सुनिश्चित करेंगे। जिस भी चीज की जरूरत होगी, उसे पूरा करेंगे। 

कांग्रेस सरकार में तीन गुना मलेरिया था 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, इनके समय पर तीन गुना ज्यादा मलेरिया था। मौतें भी ज्यादा देखने को मिली थी। हालांकि हमारा प्रयास है कि मौत ना हो, इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो कैंप लगवाएंगे। हर एक व्यक्ति का ब्लड टेस्ट कराएंगे। मच्छरदानी भी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। हम बस्तर को मलेरिया मुक्त करने में लगे हुए हैं। चाहे डायरिया हो, या मलेरिया हम मजबूती से लड़ेंगे। 

विपक्ष का स्वागत है- जायसवाल

विधानसभा सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घरने की कोशिश करेगी। इस मामले को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, विपक्ष का स्वागत है। वे एक सशक्त विपक्ष की तरह ज्यादा मुद्दे उठाएंगे, तभी तभी तो खामियों को दूर किया जाएगा। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है और बनी रहेगी।