बिलासपुर। डायल 112 की सुविधा घायलों और पीड़ितों को तत्काल सेवा देने के लिए शुरू किया गया था। इसमें वह सफल भी हो रहा है। ताजा मामला बिलासपुर जिले का है। जहां पर एक युवक फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 की टीम ने फंदा काटकर युवक की जान बचाई। यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के तिफरा स्थित मन्नाडोल में एक युवक पत्नी से विवाद के बाद घर के सामने ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही 112 की टीम दस मिनट में ही मौके पर पहुंची और फंदा काट कर युवक को बचा लिया। टीम के इस काम की एसपी संतोष कुमार सिंह ने सराहना की है। 

एक्के नंबर सब्बो बर डायल 112
छत्तीसगढ़ में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल का आदर्श वाक्य एक्के नंबर सब्बो बर डायल 112 है। 112 डायल करते ही हर तरह की आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। चाहे वह अपराधिक गतिविधि हो या फिर स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंताजनक स्थिति हो हर स्थिति में इस नंबर पर फोन कर हर स्थिति में सहायता पाया जा सकता है।