सोमा शर्मा- नवापारा। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को चम्पारण आने वाले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री माना एयरपोर्ट से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नवागांव पहुचेंगे। नवागांव से सड़क मार्ग से श्री शाह चंपारण प्रभु वल्लभाचार्य के दर्शन और पूजा के लिए आ रहे हैं। लगभग 30 मिनट शाह चंपारण में बिताएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सोनल शाह भी साथ होंगी। 

गृहमंत्री के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को बार्डर सेक्युरेटी फोर्स का हेलीकॉप्टर नवागांव के गौठान के बाजू में उप मण्डी प्रांगण में निर्मित हेलीपैड पर ट्रायल के लिए लैंड किया। महज पांच मिनट में वैरीफाई करके हेलीकॉप्टर फिर वापस उड़ान भर करके गंतव्य की ओर रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा पांच लेयर में होगी जहां 600 जवान,25 राजपत्रित अधिकारी तथा 6आईपीएस की ड्यूटी उनके सुरक्षार्थ रखें गए हैं। ये सभी टीमें क्रमशः बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग से आ रही हैं। 

पहले भी अपनी माता जी के साथ चंपारण आ चुके हैं शाह

उल्लेखनीय है कि, गृहमंत्री श्री शाह का चंपारण से पुराना नाता है। इसके पहले अमित शाह 2001 में अपनी माताजी को लेकर चम्पारण आए थे। जब वे गुजरात राज्य की राजनीति में थे तब वे राष्ट्रीय परिदृश्य से बाहर थे। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में जरूर स्टार प्रचारक के रूप में आने वाले थे सारी ब्य्वस्था भी हो चुकी थीं, मंच तैयार था और पब्लिक भी आ चुकी थी पर ऐन वक्त में उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया था, तब चन्द्रशेखर साहू भाजपा के प्रत्याशी थे। पंचकोसी का प्रमुख होने के साथ ही चंपारण वल्लभाचार्य की जन्मभूमि भी है जिनका संबंध गुजराती समाज से है। जिसके कारण बारहों महीने समाज की भीड़ यहां देखने को मिलती है। 

मेफेयर होटल में करेंगे रात्रि विश्राम

श्री शाह आज रात्रि 10 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम मेफेयर होटल पर ही करेंगे। दूसरे दिन 24 अगस्त को महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली चम्पारण दर्शन के लिए आएंगे और 30 मिनट रूक कर वापस रायपुर चले जाएंगे। जहां पर नक्सल प्रभावित 7 राज्यों के मुख्य सचिव तथा डीजीपी की संयुक्त बैठक लेंगे।