रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। कार ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद हंगामा मच गया। यह पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर का है।
नया रायपुर में कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
वहीं मंगलवार को नया रायपुर में भी सड़क हादसा हुआ। रायपुर मार्ग पर ग्राम सुंदरकेरा में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।