रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री रायपुर के विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण के दौरान वे शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचे और वहां के स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप-हत्या के बाद से लगातार डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग  की जा रही है।इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि, राज्य के सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा के लिए हथियारों के लैस रिटायर्ड आर्मी जवानों को तैनात किया जाएगा। सभी अस्पताल में एक जवान की तैनाती होगी। 

दरअसल,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मेकाहारा समेत शहर के अन्य अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से इलाज की व्यवस्था को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मेकाहारा में सबसे पहले पुलिस चौकी में जवानों की मौजूदगी देखी और पुलिस चौकी के जवान बगल के कमरे में आराम करते दिखा, तो उसे चेतावनी भी दी।

निरीक्षण के दौरान लोगों से जाना हाल-चाल

मेकाहारा में मरीजों से जाना हाल-चाल 

स्वास्थ्य मंत्री ने  निरीक्षण के दौरान मरीज और उनके परिजनों से इलाज और सुविधाओं को लेकर बातचीत की। एक मरीज ने मंत्री से बाहर से दवा खरीद कर लाने की शिकायत की, तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को मरीज को लगने वाली दवाओं को अस्पताल में उपलब्ध कराने के लिए कहा। अस्पताल की जांच के बाद हॉस्टल पहुंचे। जहां हॉस्टल की छत के प्लास्टर कई जगह से उखड़े दिखे। हॉस्टल वार्डन को इसे ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने  बताया कि, नए हॉस्टल की बिल्डिंग तैयार हो रही है। इसके बाद स्टूडेंट को वहां शिफ्ट किया जाएगा। 

इमरजेंसी वार्ड का किया निरीक्षण 

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने मेकाहारा के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से बातचीत की।उनसे ड्यूटी टाइमिंग और मौजूद डॉक्टरों की संख्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। उन्होंने अस्पताल में सुधार को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं।

जिला अस्पताल का निरीक्षण किया 

मेकाहारा अस्पताल के निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कालीबाड़ी जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया है। इस दौरान मंत्री ने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि अस्पतालों में कोई भी गड़बड़ी पाई जाएगी तो तुरंत उस पर करवाई होगी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने समस्याओं का करेंगे त्वरित निराकरण का भी आश्वासन दिया है।