राहुल भोई-महासमुंद। छत्तीसगढ़ के सीमाई जिले महासमुंद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिले की सिघोडा पुलिस ने लग्जरी कार से 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये के 7.861 किलोग्राम सोने के बिस्किट, सोने की पत्तियों के साथ 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार सोना लेकर खड़गपुर से महाराष्ट्र जा रहे थे। सड़क मार्ग से इतने बड़े पैमाने पर बिना कोई वैध दस्तावेज के परिवहन को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। बताया गया है कि बरामद सोने की कुल कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। 7.861 किलोग्राम जब्त सोने में कुछ बिस्किट के साथ पत्तियों के आकार वाली पतली पट्टियां भी शामिल हैं। सिघोडा पुलिस ने इन्हे वाहन चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेक पोस्ट पर पकड़ा है। कार सवारों के पास सोने का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर धारा 102 के तहत जब्त कर जांच के लिए डीआरआई को सौंपा गया है। 

हिस्ट्रीशीटर की कायराना करतूत

इधर,छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक परिवार पर हमला कर दिया। पहले तो आरोपियों ने परिवार के लोगों को अपशब्द कहा जब उन्हें रोका गया तो वे घर में घुस गए। इसके बाद एक व्यक्ति की जांघ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी हो चुका है झगड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजा बानो ने 11 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि, पड़ोस में रहने वाला दिलकश अली कई बार परिवार से लड़ाई-झगड़ा कर चुका है। वहीं गुरूवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने घर के सामने बर्तन मांज रही थी। इस दौरान दिलकश अपने दो दोस्तों ताबीज और साहिल के साथ आया।