हेमंत वर्मा/धरसींवा- प्रशासनिक सुस्ती और राजनैतिक संरक्षण के चलते धरसींवा जनपद पंचायत के ग्राम दोंदेकला में पिछले पांच सालों से गांव में शराब की अवैध बिक्री हो रही है। शराब समय प्रेमियों को आसानी से पीने के लिए मिल रही है। इसकी लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसे देखते हुए पुलिस ने शनिवार को कबीर प्राकट्य दिवस के दिन अवैध शराब बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर गांव के ही शराब माफिया माखन दास जांगडे को गिरफ्तार कर लिया है। 

शराब का अवैध कारोबार 

छत्तीसगढ़ विधान सभा से 7 किलो मीटर दूर और जनपद पंचायत धरसींवा से महज 12 किलों मीटर दूर बसे ग्राम पंचायत दोन्देकला की आबादी लगभग 3,200 के आसपास है। जंहा पिछले कई सालों से कुछ लोग शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। जिससे गांव में आये दिन शराबियों की टोली देखने को मिलती है। गांव के ही शराब माफियां माखन दास जांगडे का कारोबार अवैध रूप से बढ़ा गया है। जिसकी शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग की कार्यवाही करने में कतराता है। बताया जा रहा है कि, शराब माफियां को एक कद्दावर नेता का खुला सरक्षण मिला है। 

शासकीय शराब दुकान से हो रही सप्लाई

शराब दुकान से सप्लाई दोन्दे कला और दोन्दे खुर्द सहित आसपास के आरंग ब्लाक भी हो रही है। जंहा दर्जन भर गांव में खपत बढ़ाने के लिए पुराने और नए कोचियों के घर तक ठेकेदार की गाड़ी माल पहुंचाने के लिए दुकान के सामने खड़ी रहती है। देशी-अंग्रेजी दुकान के अलावा नगर में एक दर्जन से ज्यादा और पचास से ज्यादा गांवों में खुलेआम अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही है। 

नेता की आड़ में शराब की तस्करी!

सूत्रों की माने तो शराब माफिया माखन दास जांगड़े पिता और फेरहा जांगड़े के रिश्तेदार कांग्रेस की नेतागिरी करता है। नेतागिरी की आड़ में आरोपी शराब का कारोबार करता है। जो लंबे समय से शराब की तस्करी और बेचता है। जिसके चलते इसके खिलाफ पुलिस भी हाथ नहीं डाल पाती है। लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार आने के बाद पर्दे उठने लगे और आरोपी सलाखों के पीछे जा रहे हैं।

आबकारी एक्ट आरोपी पर मामला दर्ज 

22 जून को कबीर प्रागट्य दिवस के दिन आरोपी माखन दास जांगड़े गांव में शराब बेच रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम दोंदेकला बाजार चैक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बेची जा रही है। सूचना मिलने पर विधानसभा पुलिस ने कार्रवाई की। जिसके बाद आरोपी के कब्जे से पीले रंग की थैला में रखे 34 पौवा यूनिक देशी मदिरा मसाला शराब और बिक्री रकम 650 रूपये मिले हैं। इसी बीच पुलिस ने 4390 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम दर्द कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।