अक्षय साहू-राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बेधड़क ओवरलोड वाहनों का परिचालन का परिचालन किया जा रहा है। नेशनल हाइवे, खैरागढ़ मुख्य मार्ग, और डोंगरगढ़ मुख्य मार्ग में गाड़ी का परिचालन ओवर लोड ट्रक में रेत, मुरुम व गिट्टी की ढुलाई की जा रही है। लेकिन परिवहन विभाग इनमें अंकुश लगाने में असफल नजर आ रहा है। नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से अवैध खनन कर ओवरलोड गाड़ियां सड़क पर दौड़ रही हैं। लेकिन प्रशासन आंख मूंदें बैठा है। बीते दिनों ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन के चलते दर्जनों सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें बेकसूर लोगों ने अपनी जानें गंवा दी।

ओवरलोड वाहनों के परिचालन को लेकर जिला प्रशासन ने खनिज विभाग और परिवहन विभाग को कई बार निर्देश भी दिए हैं। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। न तो ओवरलोड वाहनों पर रोक लगी और न ही अवैध खनन पर। परिवहन विभाग द्वारा टारगेट पूरा करने के लिए समय-समय पर कुछ गाड़ियों का चालान कर औपचारिकता पूरी कर दी जाती है। जिन वाहन मालिकों पर विभाग मेहरबान होता है। उनकी गाड़ियां सड़कों पर ओवरलोड दौड़ती ही रहती हैं। ओवरलोड गाड़ियों के कारण आये दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। लेकिन प्रशासन ओवरलोड गाड़ियों को रोकने में नाकाम है, जिसका खमियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। 

सरकारी दावे लेकिन हकीकत विपरीत 

सरकार और प्रशासन के लोगो के द्वारा अवैध खनन और बिना माइनिंग चलान के गाड़ी के परिचालन में रोक लगाने को लेकर साफ तौर में स्थानीय प्रशासन और स्थानीय अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि, अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी परिवहन और खनिज अधिकारी उन पर मेहरबान नजर आ रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के तमाम दावों के बावजूद बेधड़क ओवरलोड गाड़ियां चल रही है. चाहे वह माल वाहक हो या फिर सवारी वाहन। इसके साथ ही अनाज की गाड़ियां भी सड़क पर बेखौफ ओवरलोड चल रही हैं। उसके बावजूद परिवहन विभाग सक्रिय दिखाई नहीं दे रहा है। ओवरलोड वाहनों से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन उन पर अंकुश लगाने में अब भी परिवहन विभाग नाकाम है। 

चेकिंग जारी है, पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी- अधिकारी 

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, विभाग की एम्फोर्समेंट एजेंसी फ्लाइंग स्कॉड और बैरियर्स पर तैनात बल के द्वारा चेकिंग की जा रही है, जो भी वाहन ओवरलोडिंग करते हुए पाया जाएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।