जितेंद्र सोनी- जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जशपुर जिले में 400 केव्ही बिजली सब स्टेशन स्थापना की स्वीकृति मिली है। सब स्टेशन स्थापित करने के लिए कुनकुरी ब्लॉक के हर्राडांड़ में 18.20 एकड़ भूमि राज्य विद्युत वितरण कंपनी को कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आबंटित कर दिया है। 

बिजली विभाग के डीई एन आर भगत ने बताया कि, इस सब स्टेशन के बन जाने से जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में आमूलचूल सुधार आएगा। उन्होनें बताया कि, फिलहाल जिले में 132 केव्ही लाइन में बिजली की आपूर्ति बिलासपुर स्थित सब स्टेशन से होती है। दूरी ज्यादा होने के कारण तकनीकी समस्या आती रहती है। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है। कई बार लो वोल्टेज की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। उन्होनें  बताया कि इस सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से ये सारी समस्याएं दूर हो जाएगी। 

पड़ोसी राज्य को भी होगी सूचारू बिजली आपूर्ति

इससे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड को होने वाली बिजली आपूर्ति भी सूचारू और बेहतर हो सकेगी। जिले में सब स्टेशन बन जाने से झारखंड जाने वाली ट्रांसमिशन लाइन की गुणवत्ता में सुधार आ सकेगा, जिससे वहां के उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।

जिले में बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के लिए काम शुरू

बता दें कि, आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में बिजली वितरण व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रही है। डीई भगत ने बताया कि जिले में बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए जिले को अतिरिक्त 274 ट्रांसफार्मर की स्वीकृति मिली है। इनमें से 176 ट्रांसफार्मर को लगाया जा चुका है। बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लाइन और ट्रांसफार्मर के मेन्टेनेंस पर जोर दिया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों में काफी खुशी है कि इस रजिस्ट्रेशन के लग जाने से जशपुर जिले के लोगों को बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी।