रायपुर। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से दो स्पेशल ट्रेनें 5 मार्च को रवाना होंगी। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन दोपहर 1 बजे रायपुर से जाएगी। इसके रैक तीन महीने से मरोदा स्टेशन पर खड़े थे। इसकी दुर्ग कोचिंग यार्ड में साफ-सफाई की जा रही है। इस रैक को रविवार को रायपुर भेजा जाएगा। इसके बाद इसे रवाना किया जाएगा। 

आईआरसीटीसी के जरिए इसकी बुकिंग की जा रही है। वहीं रैक की व्यवस्था करने के लिए रेलवे को पत्र लिखा गया है। इसके तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की बुकिंग की प्रक्रिया चल रही है। फरवरी महीने में आस्था स्पेशल के नाम से 4, 7, 14 और 28 फरवरी को ट्रेन चलाई गई थी। इसमें तीन ट्रेनें दुर्ग से और एक ट्रेन रायपुर से रवाना हुई थी।

चुनाव अधिसूचना से पहले भेजा जा रहा जत्था

8 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। इस वजह से इससे पहले छत्तीसगढ़ के सभी पांचों संभाग, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और बस्तर के श्रद्धालुओं को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने के लिए भेजा जा रहा है। इसके लिए दो दिन के भीतर राज्य के विभिन्न स्थानों के श्रद्धालुओं के लिए 4 रैक की व्यवस्था की गई है।

6 को जगदलपुर और गोंदिया से जाएगी स्पेशल ट्रेन

पांच को दो ट्रेनों के अलावा 6 को भी दो स्पेशल ट्रेनें अयोध्या जाएंगी। इसमें एक ट्रेन गोंदिया से जाएगी तो दूसरी ट्रेन जगदलपुर से। गोंदिया वाली ट्रेन में राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग जाएंगे। वहीं जगदलपुर से जाने वाली ट्रेन में बस्तर और कांकेर के अलावा अंबिकापुर से अयोध्या दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को ले जाया जाएगा। इसके लिए रेलवे के नियमानुसार बुकिंग की प्रक्रिया चल रही है। रैक भी उपलब्ध कराए गए हैं।

आस्था स्पेशल में बस्तर व कांकेर समेत कवर्धा के यात्री जाएंगे

5 मार्च को ही भानुप्रतापपुर स्टेशन से सुबह 7 बजे एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी। रेलवे ने भी इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन दुर्ग होते हुए जाएगी। दुर्ग स्टेशन में इस ट्रेन में कवर्धा और गोंदिया के दर्शनार्थी सवार होंगे। मरोदा में इसका ऑपरेशनल हाल्ट होगा। सुबह 1150 को दुर्ग आकर यह ट्रेन 12.20 को रायपुर, भाटापारा होते हुए उसलापुर के लिए रवाना होगी। इसके बाद पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल होते हुए दूसरे दिन सुबह 10.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इस तरह 5 मार्च को दो ट्रेनें छत्तीसगढ़ से रामलला दर्शन के लिए यात्रियों को लेकर जाएगी।