रायपुर। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत निशुल्क उपचार के बदले मरीजों से अतिरिक्त राशि लिए जाने संबंधी शिकायतों पर 17 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। अस्पतालों को तीन दिन के भीतर अपना पक्ष रखने कहा गया, अन्यथा उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों को आने वाले मरीजों को निशुल्क उपचार की सुविधा देनी होती है। वे मरीजों से अतिरिक्त राशि नहीं ले सकते, इसके बाद भी लगातार मरीजों से रकम लेने की बात सामने आती रहती है। इसी तरह की शिकायतों साथ ही कार्ड से दूसरी बीमारी की राशि ब्लॉक करने के मामले में स्टेट नोडल एजेंसी ने सख्त रवैया अपनाया है। रायपुर के नौ निजी अस्पतालों सहित कुल 17 अस्पतालों से मिली शिकायतों पर जवाब मांगा गया है। 

जवाब नहीं देने पर एकतरफा होगी कार्रवाई 

एसएनए के उपसंचालक डॉ. खेमराज सोनवानी का कहना है कि, उनके द्वारा जवाब नहीं देने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोप सही पाए जाने पर योजना से तीन से छह महीने के लिए निलंबित करने अथवा जुर्माना किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत मरीजों की उपचार सुविधा की निगरानी रखने की जिम्मेदारी स्टेट नोडल एजेंसी के पास है। काफी समय बाद थोक में इतने अस्पतालों को नोटिस थमाया गया है।