अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर के आदिवासियों ने शहर के मतदाताओं की तुलना में अधिक वोटिंग करके यह साबित कर दिया है कि यदि परिस्थितियां जरा भी उनके अनुकूल होती हैं तो वे हर तरह से सहयोग प्रदान करने तत्पर रहते हैं। बस्तर के आदिवासियों की यह सक्रियता और समर्थन प्रेरणादायक है। यह दिखाता है कि यदि उनके साथ सही तरीके से जुड़ा जाए और उनकी जरूरतों को समझा जाए तो वे हर कदम पर सहयोग देने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे उदाहरण चुनावी प्रक्रिया में उनकी अहमियत और सहभागिता को उजागर करते हैं। 

हम बताते चलें कि, जिले के दो विकासखण्ड जगदलपुर और दरभा में 17 फरवरी को प्रथम चरण का त्रिस्तरीय निर्वाचन के लिए मतदान हुआ। दरभा झीरम कांड के बाद समूचे देश में चर्चित है। यहां सबसे कम मतदान पहले निरंक या 1 से 10 फीसदी तक होना बड़ी बात थी। अब यहां सबसे कम मतदान 44 फीसदी जा रहा है। दरभा ब्लाक का मुंडेनार मतदान केंद्र में सबसे कम 44 और मावली पदर में सर्वाधिक 97 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, जगदलपुर ब्लाक में सबसे कम आड़ावाल में 62.5 और सर्वाधिक 96.14 फीसदी मतदान होने की पुष्टि दरभा की रिटर्निंग ऑफिसर(तहसीलदार) दीपिका देहरी और जगदलपुर के रिटर्निंग ऑफिसर(तहसीलदार) रूपेश मरकाम ने की है। 

ग्रामीणों ने की बंपर वोटिंग 

इस बार ग्रामीण इलाकों के लोग न केवल खुद मतदान करने घरों से निकल रहे थे, बल्कि अपने आसपास के लोगों से भी मतदान की अपील करते देखे गए। विकास और साफ-सफाई को लेकर लोगों ने मतदान किया है। यह बदलाव की कहानी बयां करने के लिए काफी माना जा रहा है। बस्तर की तस्वीर बदलने के लिए इस तरह का जोश और समझदारी आने वाले कल के लिए बेहतर साबित हो सकती है। बस्तर में नक्सलवाद जैसे ही अंकुश में आया तो लोगों की तरफ से इस तरह का रुझान दिखाई देने लगा। खासकर ग्रामीण इलाके के लोग लोकतंत्र की बहाली को लेकर जिस तरह से सजग नजर आ रहे हैं, निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि अब बस्तर के दिन बहुरने वाले हैं।

लोग नक्सलवाद से हटकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं- मंत्री केदार कश्यप 

इसको लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर में पंचायत चुनाव में हुई बंफर वोटिंग साय सरकार की आदिवासी इलाकों की चिंता का परिणाम है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर पर खास फोकस रखा है। बस्तर ओलंपिक का आयोजन इस फोकस की एक कड़ी थी। बस्तर में बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग बस्तर में नक्सलवाद से हटकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं।

जनता को सरकार पर भरोसा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने साय सरकार की तारीफ की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को संवारने चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, महतारी वंदन योजना और धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने जैसे फैसले ही भाजपा सरकार पर भरोसा लगातार जता रहा है, सरकार बेहतर काम कर रही है। आगे सरकार की कार्रवाई का बड़ा अच्छा परिणाम सामने आया है। राज्य और केंद्र सरकार दोनों की भूमिका सकारात्मक रही है। इस बदलाव के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे सुरक्षा की स्थिति में सुधार, विकास कार्यों की शुरुआत और लोगों का मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर। इसके अलावा कृषि, व्यवसाय और रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बदलाव ने लोगों को न सिर्फ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें अपने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी किया।