बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से नदी- नाले भर गए हैं और फसलें खेतों में लहलहाने लगी हैं। इसी बीच शनिवार को जशपुर और कोरबा के घने जंगल से निकलकर हाथी बस्ती की ओर आ रहे हैं तो वहीं खूंटाघाट के डैम से मगरमच्छ रतनपुर बस्ती की और आ रहे हैं। इसी बीच एक मगरमच्छ खेत में आ पहुंचा। 
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह के वक्त रतनपुर राम टेकरी के पास स्थित बिकमा तालाब के बाजू में स्थित खेत में धान की फसल के बीच पानी मे मगरमच्छ लौट रहा था। ग्रामीण ने मगरमच्छ को देखते ही मोहल्ले में बात फैल गई। लोग घरों से खेतों की ओर दौड़ने लगे। यह मगरमच्छ करीब 9 फीट लंबा था और इसकी उम्र तकरीबन 10 से 12 साल बताई जा रही है। 

ऑटो में भरकर ले गए बांध 

मगरमच्छ को खेत के आसपास देखते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच युवकों ने मामले की सूचना वन विभाग के अफसर को दी। जिसके बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा तो लोग खुद ही रेस्क्यू में जुट गए हैं। जिसके बाद उन्होंने मगरमच्छ को पकड़ा और फिर उसे एक ऑटो में भरकर खूंटाघाट बांध में छोड़ आये।